जयपुर । गांधी जी की 150वीं जयन्ती के अवसर पर नशा छोड़ने को लेकर युवाओ से एक लाख संकल्प पत्र भराए जाएंगे यह बात सीकर जिले के झिराना ग्राम, नीमकाथाना में पंचायत सहित ग्राम जोडली, बॉसडी, हरजनपुरा, महावा, मंडोली, पृथ्वपुरी सहित अनेक गांव की महिलाओं, युवाओ व विद्यार्थियों ने ग्राम झिराना को शराब मुक्त कराने के लिए रैली व जनसभा में कही।
इस अवसर पर युवाओ ने नशा छोड़ने हेतु संकल्प पत्र भी भरे। राजस्थान नागरिक मंच के महासचिव बसन्त हरियाणा ने बताया कि ग्राम झिराना, नीमकाथाना में आज युवा नेता गिगराज वर्मा के नेतृत्व में ग्राम झिराना को पूर्ण रूप से शराब मुक्त कराने हेतु रैली निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं, युवा व विद्यार्थी शामिल हुए। रैली में शामिल सभी लोग शराब का व्यापार बन्द करे सरकार, शराब का धंधा सबसे गन्दा, सिगरेट, बीड़ी, शराब और तम्बाकू यह है तन, मन के डाकू जैसे नारे लगाए।
रैली के बाद श्रीमती सुनीता की अध्यक्षता में एक जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित सभी वक्ताओं ने गांव के उन सभी युवाओ के प्रयासों की जिन्होंने गांव को ना केवल शराब मुक्त बल्कि पूर्ण रूप से नशामुक्त करने का भी संकल्प लिया है उसकी सराहना करते हुए कहा कि उनका यह प्रयास राजस्थान के युवा के लिए प्रेरणा का कार्य करेगा। इस अवसर राजस्थान नागरिक मंच के महासचिव बसन्त हरियाणा ने राज्य सरकार से मांग की जिस जोर शोर से गांधीजी की 150वीं जयंती वर्ष के अवसर कार्यक्रम कर रही है वह कार्य तब तक अधूरे है जब तक राज्य में पूर्ण रूप से शराब बंदी ना कि जाए।
इस अवसर पर राजस्थान सम्रग सेवा संघ व राजस्थान नागरिक मंच के संयुक्त तत्वावधान में गांधी जयंती के अवसर पर एक लाख युवाओं से नशा छोड़ने व जीवन में कभी नशा नहीं करने के संकल्प पत्र भराने के अभियान की शुरुआत की गई। इस अवसर पर आयोजित सभा व रैली में मुख्य तौर पर मेघवंश जाग्रति संस्था के अध्यक्ष डाक्टर रणजीत मेहरानीया, सरपंच रमेश गुर्जर, गिगराज वर्मा, प्रधायापक पवन शर्मा, बाबूलाल वर्मा, गोपाल वर्मा, सुभाष वर्मा, उमरावसिंह, श्योदान, राजेश ब्याल सहित अनेक व्यक्ति प्रमुख तौर पर उपस्थित रहे।