जयपुर। बोन & ब्रेन फिजियो क्लिनिक साइंस पार्क के सामने, शास्त्री नगर, जयपुर में 4 अगस्त को हुआ। बोन & ब्रेन फिजियो क्लिनिक में मरीजों का इलाज आधुनिक तकनिकी की मशीनों द्वारा किया जायेगा। यह जानकारी डॉ. जीशान एवं डॉ. जावेद ने देते हुए बताया कि भौतिकी चिकित्सा (फिजियो) को एक्सरे एवं मरीज़ के अंगों को देखते हुए बेहतर तरीके से एक्सरसाइज द्वारा ठीक करना हमारा प्रयास रहता है। कौनसी एक्सरसाइज किस मरीज को कितने दिन करनी है साथ ही इनको एक्सरसाइज के पहले या बाद में, या एक्सरसाइज के दिनों में क्या क्या प्री कॉशन रखने चाहिए। यह जानकारी भी रोगी को दी जाएगी ताकि वह अपने शारीरिक अंगों को पुन: सक्रिय कर अपना जीवन सुचारु रूप से चला सके। लकवा, बीमारी के बाद अंगों होने वाली बीमारी का इलाज, दुर्घटना क्षति हुए अंगों को पुन: सुचारू रूप से कार्य करने की क्षमता देना और पूर्ण प्रयास करना कि पीड़ित को जल्द से जल्द राहत मिले, अपने लक्ष्य की ओर इशारा करते हुए डॉ. जावेद और डॉ. जीशान ने कहा कि फिजियो के साथ हम रोगी को क्लिनिकली उपचार द्वारा भी बेहतर इलाज करने में सक्षम रहेंगे ।
बोन & ब्रेन फिजियो क्लिनिक के ओपनिंग के अवसर पर भारी तादाद में 'फ्रेंडशिप डे' होने के कारण डॉक्टर्स, फ्रेंड्स, रिलेटिव्स और अनेक पूर्व रोगियों ने भी शिरकत की ।