ग्रीन एक्शन वीक में महिलाओं को ई-वेस्ट के बारे में बताया


जयपुर। स्थानीय पहचान संस्था व कट्स इन्टरनेशनल के संयुक्त तत्वाधान में ग्रीन एक्शन वीक में शेयरिंग कम्युनिटी का आयोजन किया गया। इस कड़ी में पुरानी बस्ती की 50 महिलाओं के साथ एक वर्कशाप आयोजित की गई । इस ग्रीन एक्शन वीक में कार्यशाला में महिलाओं को ई-वेस्ट के बारे में बताया कि कैसे ई-वेस्ट को पुनः यूज किया जा सकता है। ई-वेस्ट से कौन-कौन से उत्पाद बन सकते है। इस वर्कशाप में ई-वेस्ट से होने वाली हानियों के बारे में भी उपस्थित लोगों को जानकारी दी गयी। कैसे ई-वेस्ट को री -युज किया जा सकता है। श्रीमती निमिशा शर्मा ने बताया कि अगर आपके घर में ई-वेस्ट पडा है तो उसे तुरन्त सरकार द्वारा आॅथोराइज्ड फर्म को दे। ई -वेस्ट को कभी भी कबाडी को ना दे। उन्होने यह भी बताया कि ई-वेस्ट को इकट्ठा करके कई फर्म उसको रि-यजूबल भी बना देती है। उन्होंने बताया कि ई -वेस्ट से कई गैसें तथा हानिकारक पदार्थ उत्पन्न होते है जो शरीर को हानि पहुँचाते है। इस वर्कशाप में पहचान संस्था की ओर से मनोज जैन, अभिशेक पारीक तथा कट्स इन्टरनेशनल से दीपक सक्सेना व निमिशा शर्मा उपस्थित थे।