रायपुर (छत्तीसगढ़)। स्थानीय उद्यमिता के प्रति उत्साह को लेकर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में, सरगुजा स्थित महिला कोऑपरेटिव, महिला उद्यमी बहुद्देशीय सहकारी समिति (एमयूबीएसएस) लिमिटेड, ने प्रामाणिक और ग्रामीण उत्पादों की बिक्री के लिए भारत के अग्रणी ई-कॉमर्स बाजार Amazon.in के साथ साझेदारी करने वाली एमयूबीएसएस राज्य की पहली महिला कोऑपरेटिव बन गई है। शुरुआत में सहकारी समिति बहु-उपयोगी, पर्यावरण-अनुकूल कपड़े के बैग बेचेगा और बाद में ई-कॉमर्स प्लेटफार्म के माध्यम से अपने उत्पादों का विस्तार करेगा। ये पर्यावरण-अनुकूल बैग आदिवासी महिलाओं द्वारा तैयार किये गए हैं, जो छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी से 300 किलोमीटर दूर ग्रामीण बस्तियों में रहती हैं।
अमेजन इंडिया के साथ यह अपनी तरह की पहली ऐतिहासिक साझेदारी है जो न केवल उन्हें अपने उत्पादों के लिए अखिल भारतीय बाजार तक पहुंच बनाएगी, बल्कि ग्रामीण उद्यमियों के लिए उच्च आय पैदा करेगी और प्लास्टिक के स्थायी विकल्पों के उपयोग को भी बढ़ावा देगी। बिक्री से होने वाली आय अमेजन से ऑनलाइन हस्तांतरण के जरिये सीधे सहकारी समिति के खाते में जाएगी। उपभोक्ता www.amazon.in या अमेजन ऐप पर लॉग इन करके अपने परिवार और दोस्तों के लिए बैग खरीद सकते हैं या उपहार दे सकते हैं। इस वेबसाइट पर उपभेक्ता 'Surguja Udyami Stores' को सर्च करके या केवल प्रॉडक्ट कोड B07VWBM5JD टाइप करके उत्पाद तक पहुंच सकते हैं।
“अमेजन इंडिया के साथ यह साझेदारी धैर्य और परिश्रम की हमारी यात्रा में महत्वपूर्ण पड़ाव है, जो परिवारों को आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी और आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनने में मदद करती है,” एमयूबीएसएस की उपाध्यक्ष वेदमती उइके ने बताया।
एमयूबीएसएस ने पिछले दो वर्षों में अपने विभिन्न अति लघु उद्यमों के जरिये राजस्व में 100 प्रतिशत वर्ष-दर-वर्ष वृद्धि दर्ज की है, जो व्यापक अवसरों के होने का एक प्रमाण है और जिसे आत्मनिर्भरता और समावेशी विकास को बढ़ावा देकर साकार किया जा सकता है। अदाणी समूह की गैर-लाभकारी संस्था, अदाणी फाउंडेशन के तत्वावधान में स्थापित और विकसित किये गये, एमयूबीएसएस में सरगुजा जिले की 250 महिलाएं शामिल हैं, जो अपने कौशल का उपयोग करके रोजगार पैदा करने की गतिविधियों को पूरा करती हैं। इन गतिविधियों में फिनाइल निर्माण, सेनेटरी पैड बनाना और नागरिकों के लिए बेहतर स्वच्छता और पेयजल दोनों के लिए अग्रणी वाटर फिल्टर प्लांट का संचालन शामिल है।
एमयूबीएसएस के साथ साझेदारी से समाज में सम्मान बढ़ाने में मदद मिली है और साथ ही आत्मविश्वास भी बढ़ाया है,” रजनी श्रीवास्तव, हेड- मार्केटिंग, एमयूबीएसएस ने कहा। नई साझेदारी पर टिप्पणी करते हुए, प्रणव भसीन, निदेशक, सेलर एक्सपीरियंस, अमेजन इंडिया ने कहा कि “जिस तरह से भारत में खरीदारी और बिक्री होती है, उसे बदलने के लिए हमारी सोच के अनुरूप, अमेजन इंडिया लगातार अधिक से अधिक विक्रेताओं को सक्षम बनाने के लिए काम कर रहा है, ताकि वे ऑनलाइन बिक्री को समझ पायें और अपने व्यवसाय का विस्तार करें। ऐसे समय में जब पर्यावरण संरक्षण वक्त की जरूरत बन गई है, हम उत्साहित हैं कि अपने ग्राहकों को महिला उद्यमी बहुद्देशीय सहकारी समिति की महिला उद्यमियों द्वारा बनाये गये