जयपुर। क्लेप्स इंटरनेशनल प्री स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने धूमधाम से वार्षिक उत्सव मनाया। समारोह में बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम पेशकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम का नृत्य निर्देशन गुरू बृजकिशोर श्रीवास्तव ने किया। समारोह का थीम शेड्स ऑफ़ इंडिया रखा गया, जिसमें सम्पूर्ण भारत की विविधता की एकता को दर्शाते हुए चित्रण किया गया।
क्लेप्स इंटरनेशनल स्कूल की डायरेक्टर दीप्ति सिंह ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ, मुख्य अतिथि नृत्यांशी कला सोसाइटी की संस्थापिका प्रीति श्रीवास्तव एवं चंपारण सत्याग्रह आंदोलन के सूत्रधार राज कुमार शुक्ल के नाती रवि भूषण रॉय के साथ दीप प्रज्वलित कर किया। क्लेप्स इंटरनेशनल प्री-स्कूल की डायरेक्टर दीप्तिसिंह ने सभी अतिथियों और अभिभावकों का स्वागत करते हुए कहा कि क्लेप्स स्कूल खेल-खेल में गत दो वर्ष से जयपुर में एक विशिष्ठ पहचान बनाकर बच्चों को शिक्षा व संस्कार दे रही है तथा सत्याग्रह आंदोलन से भारत की विभिन्नता में एकता के साथ हर एक रंग को बहुत खुबसूरती से प्रदर्शित कर सभी दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर प्रीति श्रीवास्तव ने बताया कि अभिभावकों को बच्चों की तरह जीवन का आनंद लेकर शिक्षा के महत्व को समझाया व स्कूल की उपलब्धि की सराहना की और बच्चों को जीवन में अग्रसर होने के लिए पथ प्रदर्शन किया। वार्षिकोत्सव की रंगारंग शाम का मंच संचालन गरिमा शर्मा और आर. जे. गौरव ने किया। इस अवसर पर स्कूल के डारेक्टर दीप्ति सिंह ने कार्यक्रम में आये अतिथियों एवं अन्य सभी का शुक्रिया किया।