पिंकसिटी ज़री हैंडवर्कर ने किया संवैधानिक मूल्यों का प्रचार प्रसार



जयपुर। पिंकसिटी ज़री हैंडवर्क मज़दूर यूनियन ने 26 नवम्बर संविधान दिवस से 10 दिसंबर अंर्तराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस तक मनाए जा रहे "संवैधानिक जाग्रति पखवाडा" कार्यक्रम के तहत आज ईदगाह स्थित क्षेत्रीय पार्षद कार्यालय से संवैधनिक मूल्यों के महत्त्व को दर्शाते हुए परिपत्रों का वितरण किया। पिंकसिटी ज़री हेंडवर्क मज़दूर यूनियन के अध्यक्ष आफ़ताब खान ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कार्यक्रम का प्रारंभ ईदगाह स्थित पार्षद कार्यालय से किया पार्षद कार्यालय पर स्थित क्षेत्रीय पार्षद उम्रदराज ने संवैधानिक मूल्यों के प्रचार प्रसार के लिए निकले यूनियन के व अन्य सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियो का स्वागत किया।  



आफ़ताब खान ने बताया कि इसके बाद संवैधानिक मूल्यों के प्रचार प्रसार के लिए निकली टीम वन विहार स्थित राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय गई वहा पर टीम द्वारा बच्चो को संवैधानिक मूल्यों के महत्त्व को समझाया गया इसी प्रकार सुभाष चौक राजकीय उच्च माध्यमिक महिला विद्यालय,गंगापोल विधालय में बालिकाओं को संवैधानिक मूल्यों की जानकारी प्रदान कराई गई साथ ही बालिकाओं से होने वाली छेड़छाड़ व यौन हिंसा से बचने के लिए उनके कानूनी प्रावधानों की  व अन्य जानकारी प्रदान कराई गई इसके बाद प्रकार सुभाष चौक थाने में भी टीम गई वहाँ पर मौजूद थाना स्टाफ ने टीम के सभी सदस्यों का स्वागत किया उसके बाद थानाधिकारी भूरी सिंह के नेतृत्व में चार दरवाजा स्थित सार्वजनिक पार्क में थाना स्टाफ सहित पार्क में मौजूद सभी सदस्यों ने संविधान प्रस्तावना की शपथ ग्रहण की इसके अलावा मार्ग में भी आम नागरिकों को संवैधानिक मूल्यों की जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान यूनियन के पदाधिकारी जुबेर खान, मास्टर हादी, शाहबाज खान, शाकिर, बद्रीनारायण बुनकर, सामाजिक कार्यकर्ता बसन्त हरियाणा, जितेंद्र भारती, पवन देव अनिल गोस्वामी प्रमुख तौर पर थे।