(डे लाइफ डेस्क)
फरीदाबाद (हरियाणा)। गत दिवस सूरज कुंड रोड स्थित मानव रचना यूनिवर्सिटी के सभागार में मानव रचना यूनिवर्सिटी और शरद फाउंडेशन,फरीदाबाद के तत्वावधान में आयोजित भव्य समारोह में पर्यावरणविद ज्ञानेन्द्र रावत को शिक्षक एक सृजक सम्मान से सम्मानित किया गया। पर्यावरणविद रावत को यह सम्मान मानव रचना यूनिवर्सिटी के महानिदेशक, पूर्व आई ए एस, वाइस चांसलर डा. एन सी वाधवा, नागालैंड यूनिवर्सिटी के प्रो. चांसलर व शरद फाउंडेशन के संस्थापक डा. एस.एन. पाण्डेय, राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्रीमती श्यामला सिंह, प्रख्यात समाजसेवी एवं उद्योगपति संदीप मारवाह, पूर्व सांसद ओ. पी. निडर एवं फाउंडेशन की प्रमुख डा. हेमलता ने प्रदान किया। सम्मान स्वरूप रावत को सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र एवं शाल भेंट किया गया व पर्यावरण के क्षेत्र में बीते तीन दशकों में उनके योगदान और जन जागृति के प्रयासों की प्रशंसा की गयी। इस बीच महिला आयोग की सदस्य श्रीमती श्यामला सिंह ने जानेमाने पत्रकार ज्ञानेन्द्र रावत से आशीर्वाद प्राप्त किया।
उल्लेखनीय है कि शरद फाउंडेशन प्रति वर्ष समाज के विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली प्रमुख प्रतिभाओं को इस सम्मान से सम्मानित करता है। समारोह के संयोजक वरिष्ठ पत्रकार एवं राज्य जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रमुख स्तंभ दीपक शर्मा के अनुसार इस वर्ष फाउंडेशन ने यह सम्मान विभिन्न क्षेत्रों की देश की 21 प्रतिभाओं को प्रदान किया है। इसके साथ ही राज्य के सौ से अधिक मेधावी शिक्षकों को भी उनके योगदान हेतु सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर राजेन्द्र राय,श्रीमती आशा राय, वरिष्ठ पत्रकार एवं एलाइ़व न्यूज के प्रमुख तिलक राज शर्मा, बालाजी शिक्षण संस्थान की सह प्रमुख डा. ऊषा चौधरी के अलावा राज्य के सैकड़ों प्रमुख गणमान्य प्रबुद्ध बुद्धिजीवियों, पूर्व व वर्तमान प्रशासनिक अधिकारियों, समाजसेवियों, शिक्षाविदों, राजनीतिज्ञों की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय थी।
समारोह के अंत में दीपक शर्मा ने कहा कि रावत जिस भांति सभा-सेमिनारों, संगोष्ठियों, स्कूलों-कालेजों में पर्यावरण संरक्षण हेतु जन जागरण का महती दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं, स्कूलों-कालेजों में छात्र-छात्राओं को पर्यावरण रक्षा के विभिन्न प्रकारों की जानकारी संवाद के माध्यम से देकर एक शिक्षक की भूमिका निर्वाह कर रहे हैं।