अच्छे लोगों का सम्मान, दुनियाँ में अच्छाई को बढ़ावा देता है : डॉ अशोक सोडाणी 


41 विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा बार काउंसिल ऑफ इंडिया के को-चेयरमैन एडवोकेट सुरेश श्रीमाली का  भव्य नागरिक अभिनंदन 


भारत के लिए गौरव की बात की विदेशी लाॅ यूनिवर्सिटी बार काउंसिल ऑफ इंडिया से सम्बद्ध होना चाहती है - एडवोकेट सुरेश श्रीमाली


 
(डे लाइफ इनबॉक्स) 


भीलवाड़ा। 41 विभिन्न संस्थाओं द्वारा विविध क्षेत्रों में 3 बार अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर, 18 बार राष्ट्रीय स्तर पर, 27 बार राज्य स्तर पर सम्मानित हो चुके अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त भीलवाड़ा के एडवोकेट सुरेश श्रीमाली को भारतीय न्यायपालिका से जुड़े हुए लोगों के सर्वोच्च संगठन  "बार काउंसिल ऑफ इंडिया " के को-चैयरमेन नियुक्त होने और विदेशों में अपनी योग्यता से प्रभावित करने हेतु भीलवाड़ा के 41  से अधिक विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा वरिष्ठ नागरिक मंच भवन सभागार में भव्य और आत्मीय नागरिक अभिनंदन किया गया। 
 
वे देश की सर्वोच्च विधिक संस्था में राजस्थान की तरफ से प्रतिनिधि है तथा 2008 मे राजस्थान बार कौंसिल के अध्यक्ष भी रह चुके है एवं  2018 में बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य चुने गए हैं ! एडवोकेट सुरेश श्रीमाली नागरिक अभिनंदन सम्मान समारोह कार्यक्रम संयोजक प्रोग्रेसिव जर्नलिस्ट फोरम राजस्थान के प्रान्तीय महासचिव डॉ अशोक जी सोडाणी, अन्तर्राष्ट्रीय भजन गायिका श्रीमती डॉ. सुमन जी सोनी तथा राष्ट्रपति पुलिस पदक विजेता रिटायर्ड पुलिस अधिकारी रमज़ान मौहम्मद अंसारी ने बताया कि कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि के रूप में अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती अनिता सोडाणी, जिला अभिभाषक संस्था भीलवाड़ा के अध्यक्ष विक्रम सिंह राठौड़, वरिष्ठ नागरिक मंच भीलवाड़ा के अध्यक्ष शंकर लाल सोमानी मंच पर उपस्थित रहे।
  
जिन संस्थाओं द्वारा अभिनंदन किया गया वो निम्न हैं - सामुदायिक सौहार्द एवं सद्भावना समन्वय समिति, अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब, सम्बोधि महिला मण्डल, महावीर इंटरनेशनल मीरा, पुलिस मित्र संगठन, प्राकृतिक कुल्लहड़ ग्रुप, अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन महिला विंग, जाॅयन्ट्स ग्रुप टैक्सटाइल सिटी, क्रिश्चियन सेवा समिति, संजय काॅलोनी माहेश्वरी महिला मण्डल, राव समाज युवा सेवा समिति, बुलन्द राहें परिवार, लाईफ वेलफेयर सोसाइटी, लाईफ वेलफेयर सोसाइटी  पिंक स्क्वेड, लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी, आत्माराम सत्संग मंडल, अन्तर्राष्ट्रीय पारीक परिषद, महेश महिला मण्डल, राष्ट्रीय कवि संगम, शिव सेना, मेवाड़ पत्रकार संघ राजस्थान, चमकता जीवन सेवा संस्थान, नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र, पतंजलि योग पीठ हरिद्वार, स्वर्गीय रामजस सोडाणी स्मृति संस्थान , दिव्य ब्राह्मण एकता कल्याण समिति, राजस्थान, सनातन रक्षा दल राजस्थान, राष्ट्रीय ब्राह्मण एकता संघ, मुस्लिम महासभा भीलवाड़ा, मुस्लिम महा पंचायत संस्थान, पारीक जागृति सेवा संस्थान भीलवाड़ा, ज्वैलर्स एसोसिएशन भीलवाड़ा, चन्दनबाला महिला मण्डल भीलवाड़ा, लोक कल्याण सेवा संस्थान भीलवाड़ा, नेशनल एन्टी करप्शन टाईगर फोर्स, जिला अभिभाषक संस्था भीलवाड़ा, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम भीलवाड़ा, महावीर इंटरनेशनल युवा प्रताप केंद्र भीलवाडा, आईकाॅन कैरियर एज्यूकेशन भीलवाड़ा, अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद महिला प्रकोष्ठ, नगर माहेश्वरी महिला मंडल भीलवाड़ा, एवं अन्य विभिन्न सामाजिक संगठन इस सम्मान समारोह में शामिल हुए। 


एडवोकेट सुरेश श्रीमाली ने अपने नागरिक अभिनंदन समारोह में बार काउंसिल ऑफ इंडिया के को-चेयरमैन के रूप में सभी संगठनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह भारत के लिए गौरव की बात है कि विदेशी लाॅ यूनिवर्सिटी बार काउंसिल ऑफ इंडिया से सम्बद्ध होना चाहती हैं। नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम संयोजक डॉ. अशोक सोडाणी ने कहा कि अच्छे लोगों का सम्मान करना, दुनियाँ में अच्छाई को बढ़ावा देता है, और हमारा यह प्रयास आप सभी संगठनों के सहयोग से प्रतिवर्ष जारी रहेगा। याद रहे कि पिछले वर्ष भी इसी तरहा डाॅ. अशोक सोडाणी एवं श्रीमती कान्ता मेलाणा के संयोजन में अन्तर्राष्ट्रीय भजन गायिका श्रीमती डॉ. सुमन सोनी का भीलवाड़ा में भव्य नागरिक अभिनंदन किया गया था। नागरिक अभिनंदन समारोह में शामिल सभी संगठनों के अध्यक्ष एवं अन्य प्रतिनिधियों ने सुरेश जी श्रीमाली का अभिनन्दन करते हुए उन्हें भीलवाड़ा ही नहीं बल्कि देश का गौरव बताया। नागरिक अभिनंदन समारोह का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।