हिन्दू जागरण मंच ने किए पुलवामा के शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पण


जयपुर में हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने किए पुलवामा के शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पण


(डे लाइफ इनबॉक्स)


जयपुर। हिन्दू जागरण मंच विभाग संयोजक दीपेंद्र सिंह खारिया ने बताया कि पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की प्रथम बरसी पर महाराणा प्रताप सर्कल पर शहीदों की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पण किया और भारत माता की खुशहाली की कामना की। 


प्रान्त सहमंत्री लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने विज्ञप्ति में बताया की पुलवामा हमले से पहले देश कि 80%युवा पीढ़ी वेलेंटाइन डे मनाने में लगी रहती थी, लेकिन इस हमले ने देश की तरुणाई को झकझोर कर दिया। इस घटना की बरसी पर आज देश की 90% युवा आज सोशल मीडिया पर शहीदों को श्रद्धांजलि का स्टेट्स लगा रखा है जो ये प्रमाण हैं कि हमारी तरुणाई केवल भोग विलास में लिप्त होने वाली नहीं है। हम सनातन धर्म को मानने वाले है। हमारे संस्कार इतने कमजोर नहीं है कि हमें पश्चिम की चकाचौंध के आगे कुछ नजर नहीं आये। यह भारत माता के सपूतो को सच्ची श्रद्धांजलि है। जिला अध्यक्ष सुनील बांगड़, जिलाउपाध्यक्ष श्यामप्रताप सिंह पंवार, महानगर सयोजक शुभम सोनी, जितेन्द्र सिंह आसींद, सुनील सुवालका, रवि सिंह राठौड़, वीरेंद्र सिंह राजपूत, चन्द्रभान सिंह झालरा व विक्रम सिंह किडीमाल ने श्रद्धांजलि अर्पित की। 



लाड़ो स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा भी पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धासुमन 


लाड़ो स्पोर्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया की पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों को अजय सत्यनारायण पारीक, गोविन्द छिपा, तुलसी छिपा, रचना धोबी, रीनागुर्जर, संतोष, डिम्पल राठौड़, किशन मालावत, राहुल, गोविंद, अजय, सहित अनेक खिलाड़ियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।