(डे लाइफ इनबॉक्स)
जयपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय स्तर पर 33 वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू क्षेत्रीय केंद्र जयपुर और जोधपुर के समानांतर 33वें दीक्षांत समारोह का आयोजन भगवत सिंह मेहता सभागार, नेहरू भवन, हरीश चंद्र माथुर, राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान, जयपुर में संयुक्त रूप से किया गया। इग्नू मुख्यालय नई दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यक्रम में, रमेश पोखरियाल 'निशंक' मानव संसाधन विकास मंत्री, भारत सरकार 33 वें इग्नू दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि थे और जयपुर में आयोजित क्षेत्रीय स्तर पर आयोजित दीक्षांत समारोह में भंवर सिंह भाटी, उच्च शिक्षा मंत्री, राजस्थान सरकार मुख्य अतिथि थे।
इस अवसर पर इग्नू क्षेत्रीय केंद्र जयपुर और जोधपुर के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. ममता भाटी और डॉ। अजय वर्धन आचार्य ने दोनों क्षेत्रीय केंद्रों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और डॉ ममता भाटिया ने कहा कि इग्नू क्षेत्रीय केंद्र जयपुर नामांकित इग्नू छात्रों के लिए प्रभावी छात्र सहायता सेवाओं पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। इग्नू के उन छात्रों से अपील की, जिन्होंने अपने विभिन्न कार्यक्रम पूरा किया है इग्नू के लिए एक ब्रांड एंबेसडर के है और आपको उन लोगों को संदेश देना चाहिए जो दूरदराज के इलाकों में रह रहे हैं और उच्च शिक्षा के लिए उनकी पहुँच है और वे शिक्षा के माध्यम से एक बेहतर अवसर प्राप्त कर सकते हैं। डॉ अजय वर्धन आचार्य क्षेत्रीय निदेशक जोधपुर ने राजस्थान के आदिवासी समुदाय के बीच इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के माध्यम से उच्च शिक्षा की पहुंच बनाने पर जोर दिया और वर्तमान में इग्नू क्षेत्रीय केंद्र जोधपुर आदिवासी समुदाय के लोगों के लिए इंदिरा गांधी के माध्यम से उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए काम कर रहा है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू के 33 वेंदीक्षांत समारोह के अवसर पर जयपुर और जोधपुर के मुख्य अतिथि भवर सिंह भाटी ने इग्नू द्वारा पूरे राजस्थान में उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए किए गएप्रयासों की सराहना की और इग्नू सभी को उच्च शिक्षाप्रदान कर रहा है। भवर सिंह भाटी ने कहा कि इग्नूदुनिया भर में प्रसिद्ध है और लोगों के विश्वविद्यालय केरूप में जाना जाता है।भवर सिंह भाटी ने कहा कि पूरे राजस्थान में इग्नू के अध्ययन केंद्रों की बड़ी संख्या है।
भंवर सिंह भाटी ने कहा कि इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) जोकि देश-दुनिया का सबसे बड़ा दूरस्थ मुक्त विश्वविद्यालय है और अपने 67 क्षेत्रीय केंद्रों और 3200 से अधिक इग्नू अध्ययन केन्द्रो के माध्यम से लोगों तक दूरस्थ माध्यम से उच्च शिक्षा देनेमें लगा हुआ है। सहायक क्षेत्रीय निदेशक इग्नू क्षेत्रीय केंद्र जयपुर कमलेश मीणा ने कहा कि 33 वें दीक्षांत समारोह के अवसर पर, इग्नू क्षेत्रीय केंद्र जयपुर और जोधपुर ने विश्वविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों कीएक प्रदर्शनी का आयोजन किया और उच्च शिक्षामंत्री भंवर सिंह भाटी ने प्रदर्शनी का उद्घाटन कियाऔर उन्होंने कहा कि इग्नू भारत और सभी राज्यों के लोगों को काम के साथ-साथ उच्च शिक्षा प्रदान कररहा है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) के 33वें दीक्षांत समारोह के लिए देश भर में डिग्री, डिप्लोमा और प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए 231573 छात्र पात्र हैं। इग्नू मुख्यालय, नई दिल्ली से प्राप्त आंकड़ों की जानकारी के अनुसार, इग्नू केविभिन्न कार्यक्रमों में छात्रों इस दीक्षांत समारोह मेंछात्रों को अपनी डिग्री मिलेगी; स्नातक 81395 छात्रों को, मास्टर कार्यक्रम 91586 छात्रों को,एमफिल 3 छात्रों को, डिप्लोमा 41257 छात्रों को, प्रमाण पत्र कार्यक्रम 17253 छात्रों को और पीएचडी कार्यक्रम79 छात्रों को इस दीक्षांत समारोह में अपनी डिग्री प्राप्त की।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू क्षेत्रीय केंद्र जयपुर और जोधपुर के 33 वें दीक्षांत समारोह के अवसर पर एचसीएम आरआईपीए, बी एस मेहता सभागार, ओटीएस जयपुर में संयुक्त रूप से इग्नू के क्षेत्रीय केंद्र जयपुर और जोधपुर के क्षेत्रीय निदेशक और सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ अजय वर्धन आचार्य जी, डॉ इंदु रवि जी, डॉ शेर सिंह जी के साथ जीवन के ऐतिहासिक क्षण।
राजस्थान के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने इस अवसर पर इग्नू के छात्रों को डिग्री प्रदान की और उन्होंने इग्नू के विभिन्न पाठ्यक्रमों और कार्यक्रमों को पूरा करने वाले छात्रों को बधाई दी। राजस्थान में विभिन्न कार्यक्रमों में 1900 से अधिक छात्रों ने डिग्री प्रदान की और 250 से अधिक छात्रों ने अपनीउपस्थिति के माध्यम से इस कार्यक्रम में डिग्री ली और भंवर सिंह भाटी ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू क्षेत्रीय केंद्र जयपुर और जोधपुर,राजस्थान के 33 वें दीक्षांत समारोह में डिग्री प्रदान की। इस अवसर पर वरिष्ठ सहायक क्षेत्रीय निदेशकडॉ शेर सिंह, डॉ. इंदु रवि, डॉ. रूपाली श्रीवास्तव उपस्थित थे। जयपुर में इग्नू क्षेत्रीय केंद्र के डॉ. पवनचौधर सहायक रजिस्ट्रार ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया। यह जानकारी कमलेश मीणा (सहायक क्षेत्रीय निदेशक इग्नू,क्षेत्रीय केंद्र जयपुर राजस्थान) ने प्रेस विज्ञप्ति में दी।