मेरे लिए हर रोगी ख़ास है : डॉ. सुरेश गुप्ता


शख़्सियत : डॉ. सुरेश गुप्ता


 डॉ. सुरेश गुप्ता (न्यूरो साइंसेज) एक ऐसी शख़्सियत के रूप में जाने जाते हैं जिन मरीजों को सभी जगह, सभी डॉक्टर्स द्वारा जवाब दे दिया जाने या गैर अनुभवी डॉक्टर्स द्वारा सताए गए, लुटे गए मरीजों के जीवन में रोशनी एवं उन्हें स्वस्थ कर मुस्कुराते हुए घर भेजने वाले डॉ. सुरेश गुप्ता को आज राजस्थान ही नहीं बल्कि देश के विभिन्न स्थानों में अपने 30 वर्ष से लगातार सेवा करते रहने के लिए जाना पहचाना जाता है। वर्तमान में जयपुर के प्रतिष्ठित इटर्नल हॉस्पिटल में चैयरमेन डिपार्टमेंट ऑफ़ न्यूरो साइंस के पद पर रहते हुए मिर्गी, स्ट्रोक, न्यूरो - पेशी विकार बीमारियों का उपचार एवं सलाह रोगियों को दे रहे हैं। इटर्नल हॉस्पिटल से पूर्व वरिष्ठ सलाहकार और अध्यक्ष, तंत्रिका विज्ञान विभाग, सी. के. बिड़ला अस्पताल, आरबीएच, जयपुर में सेवा की। इससे पूर्व डॉ. सुरेश गुप्ता लम्बे समय तक राजस्थान (जयपुर) के नामी हॉस्पिटल संतोकबा दुर्लभ जी इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइंसेज, में वरिष्ठ सलाहकार और एचओडी के रूप में 1 मार्च 1995 से 30 सितंबर 2016 तक सेवारत रहे।


 


डॉ. सुरेश गुप्ता के अनुभव के साथ-साथ शैक्षिक योग्यता भी कम नहीं ; आपने RNT मेडिकल कॉलेज, उदयपुर (1982) से एमबीबीएस, RNT मेडिकल कॉलेज, उदयपुर (1986) से एमडी (मेडिसिन), NIMHANS, बैंगलोर (1992) के डीएम (न्यूरोलॉजी), जो कि राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों में से एक है, डॉ. गुप्ता ने मेडिकल स्कूल, हनोवर, जर्मनी में उन्नत न्यूरो इलेक्ट्रो फिजियोलॉजी में प्रशिक्षित (1994) से भी विशेष वरीयता प्राप्त की। 



अनुभव के साथ उपचार एवं उसमें भी गंभीरता डॉ. सुरेश गुप्ता की विशेष पहचान है साथ ही दिल दिमाग़ में रोगी को रोगी मानते हुए उसके लिए हर संभव प्रयास व उपचार में तुरंत लग जाना। डॉ. साहिब से जब मरीजों के बारे में जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि मेरे लिए सभी मरीज ख़ास होते हैं। कोशिश होती है परमात्मा सभी लोगों को स्वस्थ रखे और जल्द स्वस्थ हों। उसके लिए सभी प्रयास मैं और मेरी टीम पूरी शिद्दत से करती रहती है। इमरजेंसी से लेकर आई. सी. यू. और वार्ड तक मरीज पर पूर्ण निगरानी और रोगी की अपडेट जानकारी हमेशा ज़ेहन में रखने वाले डॉ. सुरेश गुप्ता कभी भी फ़ोन, घर या हॉस्पिटल में रोगियों पर आक्रामक नहीं होते बल्कि मरीज या मरीज के अटेंडेंड द्वारा जब भी कॉल किया जाए उन्हें इतमीनान से सुनना एवं परामर्श देना साथ ही मरीजों का हौसला बढ़ाते रहना और उनको बीमारी मुक्त रखने का प्रयास करते हैं। हम सभी डॉ. सुरेश गुप्ता की दीर्घायु, कुशल कामना और उनके बेहतरी की दुआएं/प्रार्थना करते हैं यह वाक्य है इनके सैकड़ों रोगियों के जो इनसे मिलकर, उपचार लेकर आज अपनी सफल ज़िन्दगी जी रहे हैं। अनेक रोगी तो डॉ. साहिब को उठते- बैठते दुआएं देते हैं।



डॉ. सुरेश गुप्ता (न्यूरो साइंसेज) से आप निवास पर भी संपर्क कर सकते हैं:  
House Number 51, C Block, Pradhan Marg, Vidhyut Abhiyanta Colony, Vidyut Abhiyanta Colony, Malviya Nagar, Jaipur, Rajasthan 302017 Phone: 0141 252 5121 


 रूबरू : सद्दीक अहमद