डीएचएल एक्सप्रेस और बीवीसी ने 10,000 एसएमई ज्वेलर्स की साझेदारी  


• ग्राहकों को ग्लोबल मार्केट की ज्याादा सुलभता और संपूर्ण शिपिंग समाधानों का फ़ायदा मिलेगा
• रत्न और आभूषण उद्योग में परम्परागत व्यापार मार्गों की क्षमता को सामने लाने का लक्ष्य 


(डे लाइफ इनबॉक्स)
विश्व की प्रमुख अंतरराष्ट्रीय एक्सप्रेस सेवा प्रदाता डीएचएल एक्सप्रेस और भारत के सबसे बड़े सुरक्षित लॉजिस्टिक्स उपक्रम बीवीसी के बीच आज एक साझेदारी हुयी जिससे रत्न और आभूषण उद्योग में भारतीय लघु एवं मंझोले उपक्रमों (एसएमईज) को विदेशी बाज़ारों में अपनी मौजूदगी बढ़ाने की क्षमता मिलेगी। इस सेवा का लक्ष्य 10,000 भारतीय आभूषण एसएमई निर्यातकों को बी2सी शिपमेंट के लिए अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में उनके विस्तार में सहायता करना है।  
अभी भारत के रत्न और आभूषण कारोबारियों के 80% उत्पाद मुख्यतः यूनाइटेड स्टेट्स, यूएई और हांगकांग को निर्यात होते हैं। किन्तु नए व्यापार मार्गों के माध्यम से रूस, ब्राज़ील, वियतनाम, सिंगापुर, फ्रांस और इटली जैसे बाज़ारों में अपनी उपस्थिति दर्ज करने के बड़े अवसर उपलब्ध हैं।


 इस साझेदारी से लघु एवं मंझोले आभूषण निर्यातकों/आयातकों को तैयार माल के क्षेत्र में सीमापार व्यवसाय की बढ़ती संभावनाओं का फायदा मिलेगा. वे व्यापक श्रेणी के लॉजिस्टिक्स प्रस्तावों, जैसे कि शिपिंग की कम कीमत, संपूर्ण शिपिंग सॉल्यू शंस के साथ-साथ भार विभाजन, समेकित वापसी, समय आधारित डिलीवरी और उद्योग-प्रथम प्रस्तावों जैसी विशिष्ट मूल्यवर्धित सेवाओं से लाभान्वित होंगे। इस सेवा से प्रेषकों और क्रेताओं, दोनों की परेशानियाँ समाप्त हो जायेंगी। अभी इस साझेदारी में मुख्यतः बी2सी कारोबारियों को लक्षित किया गया है जो विदेशी ग्राहकों की ओर से बढ़ती मांग का लाभ उठाने के इच्छुक हैं।


 इस साझेदारी के बारे में डीएचएल एक्सप्रेस इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट (कॉमर्शियल), संदीप जुनेजा ने कहा कि, “भारतीय रत्न और आभूषण कारोबारी समुदाय को एक उत्कृष्ट लॉजिस्टिक्स सॉल्यू्शन की पेशकश करने के लिए बीवीसी की साझेदारी से हम अति उत्साहित है। हमारा उद्देश्य निर्यातकों को और विशेषकर इस व्यवसाय में लगे लघु और मंझोले उपक्रमों को उनकी विश्वव्यापी पहुँच बढ़ाने में मदद के लिए सही सप्लाई चेन संबंधी समाधान प्रदान करना है। सीमा पार ई-कॉमर्स का विशाल अवसर मौजूद है और यह उद्योग हमारे ई-कॉमर्स सप्लाई चेन समाधानों का प्रयोग करके इन अवसरों का लाभ उठा सकता है. हमारा विशाल नेटवर्क 220 से अधिक देशों में फैला है जो परम्परागत व्यापार मार्गों से बाहर के देशों में विस्तार करने की सुविधा प्रदान करता है।


योगेश बनसोड़े, प्रेसिडेंट-इंटरनेशनल, बीवीसी ने कहा कि डीएचएल के साथ साझेदारी भारतीय जेम्स और ज्वेपलरी इंडस्ट्री को ग्लोबल मार्केट में विस्तार करने में मदद करने से हमें बेहद खुशी हो रही है। बीवीसी अपनी पेशकशों के माध्यम से ज्वैलरी इंडस्ट्री को डिजिटाइज़ कर रहा है और डीएचएल के साथ साझेदारी होने से शिपिंग सॉल्यूलशंस का और विस्तार हुआ है। इससे शिपिंग को कारोबारियों के लिए प्रतिस्पर्धी और लाभकारी बनाने का बीवीसी की उद्देश्य प्राप्त हुआ है। 
भारत में चार दशकों से कार्यरत ग्लोबल कंपनी होने के नाते डीएचएल एक्सप्रेस भारतीय कारोबारियों के लिए अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में निर्बाध व्यापार की आसानी मुहैया करने की विशेषज्ञता से लैस है। इस साझेदारी से विक्रेताओं को डीएचएल एक्सप्रेस के 220 देशों और क्षेत्रों का नेटवर्क उपलब्ध होगा। डीएचएल एक्सप्रेस अपनी अंतरराष्ट्रीय समय-निर्धारित एक्सप्रेस सेवाओं के अलावा महत्वपूर्ण सेवा गुणवत्ता वृद्धि मुहैया करेगा जिससे इन आभूषण आयातकों और निर्यातकों को विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धात्मक रूप से अपनी उपस्थिति स्थापित करने में आसानी होगी। बीवीसी लॉजिस्टिक्स डायमंड और ज्वेपलरी सेक्टर के लिए सबसे अग्रणी लॉजिस्टिक्स समाधान प्रदाता है और इस साझेदारी को इसके विशाल नेटवर्क तथा गहरी तकनीकी ज्ञान का लाभ मिलेगा।