हजरत गट्टे वाले बाबा सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल


(डे लाइफ इनबॉक्स)


जयपुर। सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक हजरत गट्टे वाले बाबा की दरगाह में फाग महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बाबा के सभी धर्म के लोगों ने फूलों के होली खेलकर सामाजिक समरसता का संदेश दिया भजन संध्या  के कलाकार गणेश बैंड पार्टी खाटूश्याम जी ने अपने भजनों से समा बांधे रखा शाम 5:00 बजे से सुंदरकांड के पाठ में खोले के हनुमान, बालासाहेब महाराज में पाठ किए उसके बाद बाबा को फूलों की होली खिलाने के लिए श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा बाबा के प्रसादी वितरण का कार्यक्रम भी निरंतर जारी रहा देर रात तक कई महंतो साधु-संतों पीर फकीरों ने बाबा के संयोजन में शिरकत की।