(डे लाइफ डेस्क)
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुख्यमंत्री निवास पर राज्य उपभोक्ता आयोग के नवनियुक्त गैर-न्यायिक सदस्योंं रामफूल गुर्जर, श्रीमती शोभा सिंह, शैलेन्द्र भट्ट और संजय टाक ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधिमंडलों से भी भेंट की।
मुख्यमंत्री राजस्थान ने स्वस्छ नगर संस्था, जयपुर की ओर से निरोगी राजस्थान अभियान के तहत 5 अप्रेल को प्रस्तावित ’जयपुर रन फॉर क्लीन एयर’ दौड़ के पोस्टर का विमोचन किया। इस दौरान रिटायर्ड आईएएस डॉ. सत्यनारायण सिंह, आरपीएससी के पूर्व चेयरमैन प्रो. बी.एम. शर्मा सहित अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे।
मुख्यमंत्री गहलोत ने महिला सशक्तीकरण के लिए अप्रेल माह में प्रस्तावित सकल जैन महिला स्वरोजगार मेले ’संगम’ और श्रीमती शशि खण्डेलवाल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा 8 मार्च, 2020 को प्रस्तावित 20वें विशाल रक्तदान शिविर के पोस्टर का भी विमोचन किया। गहलोत सेे पर्यटन व्यवसाय से जुड़े होटल, टूर ऑपरेटर और हॉस्पिटेलिटी इंडस्ट्री के विभिन्न संगठनों और राजस्थान रोलर स्पोट्र्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने भी मुलाकात की।