राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) राजस्थान के अध्यक्ष मोहम्मद खलीक खान इंटक पदाधिकारियों और अनेक मजदूर संगठनों के प्रतिनिधियों से विचार-विमर्श करते।
जयपुर। राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस राजस्थान के प्रत्येक तबके के मजदूरों तक पहुँच कर उनकी समस्याओं के समाधान, उत्थान और उनके रहन सहन के स्तर को बढ़ाने का प्रयास करेगी।
यह बात इंटक के प्रदेशाध्यक्ष मोहम्मद खलीक खान ने आज उपस्थित इंटक के पदाधिकारियों के समक्ष कहते हुए कहा कि हम इंटक का विस्तार सभी व्यापारिक संस्थानों, सभी क्षेत्रों में कार्यरत संगठनों के माध्यम से करेंगे। मजदूरों को उनके स्तर की सुविधाओं को दिलाने, उनके भविष्य को मजबूत करने और पारिवारिक कार्यों में काम, सरकारी सहयोग दिलाने का भी प्रयास करेंगे।
इस बैठक में अनेक मजदूर संगठनों से जुड़े प्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र चंदेल, शाहिद खान, राशिद भाई, अमीन कुरेशी, मोहन लाल पारीक, रमेश कुमार, बाबू लाल प्रजापत, गोपाल सिंह, पवन कुमार शर्मा, मोहम्मद इक़बाल आदि ने शिरकत की।