(डे लाइफ इनबॉक्स)
जयपुर। लॉकडाउन के दौरान जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र में दानदाताओं द्वारा नि: शुल्क भोजन के पैकेट का वितरण पिछले 27 दिनों से अनवरत रूप से किया जा रहा है। मज़दूर वर्ग, ग़रीब एवं अहसहाय लोगों को नि: शुल्क भोजन जिला प्रशासन की प्रेरणा से निम्न जनसेवकों ने उपलब्ध कराया, बनवारी लाल खांडल, ओमप्रकाश सैनी,सुरेश मीणा, बुद्धराम मीणा, महेंद्र ओला, छीत्तर मल मीणा, प्रभुदयाल शर्मा, रामावतार मीणा, नरोत्तम जांगिड़, कृष्णा जांगिड़, सोनू शर्मा, श्याम सहयोग समिति, लालचंद सैनी, राधेश्याम चौहान, योगेश जांगिड़, रघुनाथ जी मंदिर ट्रस्ट नींदड़, नितिन मीणा, निर्मल सिंह, बलवीर सिंह, प्रताप सिंह शेखावत, सुनील गुर्जर, खेमचंद सैनी आदि के सहयोग से रोजाना तक़रीबन 14 हज़ार तैयार पैकेट वितरण किए जा रहें है। ताकि कोई भी व्यक्ति इस आपदा के समय में भूखा न रहे।