(जाफ़र ख़ान लोहानी)
मनोहरपुर (जयपुर) । बलाई विकास समिति मनोहरपुर ने जरूरतमन्दों को राशन किट वितरित किए। प्राप्त जानकारी के अनुसार समिति के सदस्यों ने कहा कि कोई लॉक डाउन के दौरान जरूरतमन्द भूखा नही सोये, इसलिये राशन किट वितरित कर रहे है। उन्होंने बताया कि जब तक लोकड़ाऊन रहेगा तब तक लोगो को राशन वितरित दिया जाएगा। समिति के उपाध्यक्ष सन्तोष कुमार मांडिया ने बताया कि 60 परिवारों को राशन किट वितरित किये। जिसमे आटा, तेल, चीनी, चाय, साबुन, दाल, आदि सामान दिया गया। राशन बाटने में पत्रकार कृष्ण कुमार वर्मा मनोहरपुर, मुकेश वर्मा, सुभाष वर्मा, जितेंद्र केरवाल, छगन लाल खरकड़ियाँ, रामसकिशन सिवोदियाँ आदि ने सहयोग किया।
समिति के मक्खन लाल खरकड़िया ने बताया कि राशन किट में सन्तोष कुमार मांडिया, गजानन्द वर्मा, गुलाब चंद खरकडिया, रामेश्वर प्रसाद बुनकर, यादराम खरकड़िया, पूरणमल खरकडिया, छगन लाल खरकड़िया, सूरजमल सिवोड़िया , हंसराज किलानिया, भगवान सहाय मेहरानियां, ओम प्रकाश बुनकर, श्रवण सिवोडिया ,रामसहाय सिवोडिया, मोहनलाल कैरवाल, हनुमान प्रसाद वर्मा, रामचंद्र बुनकर, बनवारी लाल खरकड़िया, लालचंद बुनकर अर्जुन लाल, पप्पू राम नारनौलिया, सुभाष चंद्र वर्मा, संजय, मालीराम कैरवाल , बाबूलाल बंगाली, निरंजन बंगाली, भवानी शंकर बंगाली, महेश बंगाली, गुलाब तंवर, गणपत लाल, संजय कैरवाल , सीताराम खरकड़िया, अशोक कुमार खरकड़िया, रामजीलाल गोठवाल, रामवतार बुनकर, कालूदास महाराज, ने सहयोग किया।