मनोहरपुर हाइवे पर बंदरों को केले डालते सुरेश कुमार यादव
(जाफ़र खान लोहानी)
http//daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। कोविड-19 के चलते लॉक डाउन का समय बेजुबान जानवरों पर भी भारी पड़ रहा है। लोगों के घरों से बाहर नहीं निकलने से खाने के लिए बंदर व गाये भी परेशान है।
इनके लिए कई समाजसेवियों ने सेवा का बीड़ा उठाया है। कस्बे स्थित सरस्वती महिला महाविद्यालय के के निदेशक सुरेश कुमार यादव रोजना बंदरों, गायों सहित अन्य बेजुबानो को केले, काकडी, रंजका, खीरा आदि सामग्री वाहन में भरकर निकल जाते हैं। जहाँ ये जानवर पशु आये वहीँ अपनी गाड़ी रोककर उन्हें भोजन रूपी सामग्री खिलाने रुक जाते हैं।