ये भी है कोरोना योद्धा नरेश भदालियाँ
(डे लाइफ डेस्क)
मनोहरपुर (जयपुर)। किसी भी जंग को जीतने में पूरी सेना का संयुक्त योगदान महत्वपूर्ण होता है। चाहे वह मैदान में मोर्चे पर हो या उसकी रणनीति बनाने में शामिल हो। वैश्विक बीमारी कोरोना को हराने में चिकित्सको,पुलिसकर्मी मीडियाकर्मी, सफाईकर्मी, बिजलीकर्मियों के योगदान को कोई नकार नहीं सकता। इस संक्रमण के खतरे को नियंत्रित करने में जुटे योद्धाओं की वजह से ही हम यह सोच सकते हैं कि आने वाले दिनों में हम और हमारा परिवार पूरी तरह सुरक्षित रहेगा। देवन के नर्सिंग ऑफिसर नरेश भदालियाँ कोरोना योद्धा के रूप में जयपुर में अपनी सेवाएं दे रहे है।
नर्सिंग ऑफिसर भदालियाँ ने बताया कि इस दौर में दिन-रात जैसी कोई बात ही नहीं रही है। पहले सुबह 8 से शाम 3 बजे तक काम करने का शेड्यूल रहता था। लेकिन इस समय ऐसा कोई शेड्यूल नहीं है। सुबह होते ही और देर रात तक अस्पताल में मरीजों की देख-रेख में समय बीत जाता है। युद्ध स्तर पर इस जंग को जीतने का काम चल रहा है। हमारे सभी साथी इस जंग को जीतने के लिए दिन-रात जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान पूरा ध्यान रखता हूं कि घरवालों के संपर्क में ज्यादा न आऊं। इसलिए परिवार से दूर ही दूसरे मकान में रह रहा हूँ, पिछले करीब 21 दिनों से अपने परिवार से भी नही मिल पाया, वही फोन और वीडियो कॉल से परिवार की कुशलक्षेम पूछ रहा हूँ, उन्होने बताया कि मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम की देखरेख में कार्य कर रहे है। इधर जोधपुरा के राजेश बाकोलियाँ भी जयपुर में अपनी सेवाएं दे रहे है।