हिन्दू जागरण मंच द्वारा गोवंस को चारा वितरण


(डे लाइफ इनबॉक्स)


जयपुर। हिन्दु जागरण मंच विभाग संयोजक दीपेंद्र सिंह खारिया ने बताया कि इस विषाणु जनित महामारी में प्रशासन के  लॉक डाउन का पालन करते हुए,सह प्रान्त मंत्री लक्ष्मण सिंह राठौड़ के निर्देशन पर गो माता को चारा डालने का कार्य युवा वाहिनी प्रमुख बहादुर सिंह द्वारा किया जा रहा है, बहादुर सिंह प्रति दिन दूर दराज क्षेत्र जहा  ज्यादातर गो माता को चारा डालने कोई नही पहुँच पाता है वहाँ जाकर प्रतिदिन चारा पहुँचा रहे है,बहादुर सिंह ने कहा कि प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है लेकिन इस आपदा कि घडी में प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व बनता है कि वोभी जितना हो सके गो माता के लिये कुछ करे।