किसान सीधे ही खरीद सकेंगे जीन्स

सूरजपोल कृषि उपज मंडी के सचिव ने पहले ही दिन 51 उद्योगों के मालिकों को किया अनुज्ञापत्र जारी


(डे लाइफ इनबॉक्स)


मनोहरपुर (जयपुर)। कोरोना महामारी के चलते मंडियों में सोसल डिस्टेंस की पालना के लिए सरकार ने किसानों से सीधे ही कृषि उपज जीन्स खरीदने के लिये कृषि प्रसंस्करण उद्योगों को  अनुज्ञा पत्र जारी कर खरीद के लिए छूट प्रदान की है। जिसके तहत शाहपुरा, जमवारामगढ़, विराटनगर, आमेर, सांगानेर सहित जयपुत क्षेत्र की आधिपत्य वाली सूरजपोल कृषि अनाज मंडी के सचिव भगवान सहाय जाटवा ने ड्यूटी ज्वानिंग करने के बाद पहले ही दिन गुरुवार को 51 उद्योग चलाने वालो को अनुज्ञापत्र जारी कर दिए।


सचिव भगवान सहाय जाटवा ने बताया कि जिससे अब मंडियों में किसानों का दबाव नही बढेगा, सोसल डिस्टेंस की अनुपालना होगी, कृषि प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन इकाइयों को सीधे खरीद का मौका मिलने से स्थानीय स्तर पर ही किसानों से कच्चा माल सुलभ हो सकेगा। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व कृषि जीन्स खरीदने का अधिकार लाइसेंस धारी व्यापारियों के पास ही था। उन्होंने बताया कि कृषि विपणन विभाग के निदेशक ताराचंद मीणा ने उन्हें अनुज्ञापत्र जारी करने के आदेश।दिए है। मीना ने बताया कि ऐसा करने से राज्य में  खाद्य पदार्थो की आपूर्ति निर्बाध रूप से जारी रहेगी और किसानों को भी अपने खेत खलिहान के नजदीक ही जीन्स बेचने का मौका मिलने से आने जाने में व्यय होने वाले किराये से निजात मिलेगी।


 


जरूरतमंद परिवारों में घर घर जाकर राशन सामग्री का किया वितरण



इस समय मे पूरा देश कोविड 19 वायरस से जूझ रहा है इससे जनता को राहत देने के लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों, प्रशासनिक अमले और राजनैतिक दलों द्वारा जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरित की जा रही है उसी क्रम में शुक्रवार को निकटवर्ती ग्राम बिदारा के सामाजिक कार्यकर्ता पूरणमल बुनकर ने भामाशाह व जनसहयोग से ग्राम पंचायत  बिदारा व राजपुरा के 35 जरूरतमंद परिवारों को सोशल डिस्टेन्स और लॉक डाउन का पालन करते हुये आटा, दाल, चाय, चीनी, साबुन, खाद्य तेल, नमक आदि दैनिक उपयोगी सामग्री का घर-घर वितरण किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोशल डिस्टेन्स और लॉक डाउन का पालन करते हुये खाद्य सामग्री का घर घर वितरण किया गया। इस अवसर पर पूर्व वार्ड पंच प्रभुदयाल बुनकर, मुकेश कुमार बुनकर, दिनेश कुमार, विजय ब्रजवाल, रोहिताश वर्मा, विनोद बंगाली, सनी लाखीवाल, सुभाष वर्मा आदि ने वितरण कार्य में सहयोग किया।