(डे लाइफ इनबॉक्स)
मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर पुलिस थाना अधिकारी रामस्वरूप बैरवा ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव ही उपाय हैं यह शब्द बैरवा ने बस स्टैंड पर उपस्तिथ लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि घर से बाहर नही निकले, अगर अति आवश्यक कार्य हो तो मास्क लगाकर ही निकले। बैरवा के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में समाजसेवी संगठनों ने कस्बे में सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव करके वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड 19 के संक्रमण से बचाव करने के उद्देश्य से अच्छी तरह से छिड़काव किया। एस. आर. फाउंडेशन के उपाध्यक्ष नितेश गुप्ता ने बताया कि बस स्टैंड से कस्बे के प्रमुख मार्गों में सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव करके प्रत्येक प्रतिष्ठान व मकान और नालियों में किया गया। इस अवसर पर सूर्या इंजीनियरिंग वाले मामराज जाँगिड़, हाजी फ़तेह मोहम्मद वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष रशीद अहमद, भामाशाह विमल केशुका, मनोहरपुर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष महेन्द्र कुमार गुर्जर, फ़िरोज खान, व रशीद खान पडियार आदि उपस्तिथ थे।
बिना मास्क निकले तो होगी कार्यवाही थाना प्रभारी
मनोहरपुर पुलिस थाना प्रभारी रामस्वरूप बैरवा ने सीएलजी कार्यकर्ताओ की बैठक ली। इस मौके पर थाना प्रभारी ने कहा कि कस्बे में लोग आवश्यक काम के लिए भी बाहर आते है तो उन्हें मास्क जरूर लगाना पड़ेगा। अन्यथा उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने लॉक डाउन की पालना करने की अपील की। इस मौके पर हाजी सरदार खान चौहान, कवि कमल मनोहर, एडवोकेट बीएस बेनीवाल ने कहा कि कस्बे में जगह जगह पड़े गंदगी के ढेरों की सफाई करवाई जाये।
इसके लिए ग्राम विकास अधिकारी व एसडीएम से मिलकर सफाई अभियान शुरू करने की अपील की गई। इस मौके पर विमल केशुका, संपूर्णानंद शर्मा, हनीफ खान, जाफर खान, मामराज जांगिड़, मनीष कुमावत, व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेंद्र गुर्जर सहित कई सदस्य मौजूद थे।
शर्मा ने डोर टु डोर हाइपो क्लोराइड से सेनेटाइजर किया
ग्राम पंचायत बोबाडी के वामनवास व गोकल्यावाला सहित नाडा ढाणी मे अशोक शर्मा बोबाडी ने सेनेटाइजर किया। इन्होंने स्वयं के खर्च से डोर टू डोर हाइपो कलोराइ्ड से सेनेटाइजर किया। प्राप्त जानकारी के सुबह से शाम तक टेक्टर मशीन से सेनेटाइजर किया साथ मे कालु शर्मा केशव ओमप्रकाश आदि साथ रहे।