पावटा क्षेत्र में लगेंगी फुल बॉडी सेनेटाईजर टनल


(डे लाइफ  डेस्क)


मनोहरपुर (जयपुर)। पावटा में फुल बॉडी सेनेटाइजर टनल का शुभारंभ होगा। इस सेनेटाइजर टनल को सरपंच प्रतिनिधि निर्मल पंसारी ने बनवाया है पंसारी ने बताया कि पावटा की जनता मुझे सेवा का मौका दिया है में उस मौके को व्यर्थ नही जाने दूँगा वही पिंटू पंसारी (पंसारी स्टील्स पावटा ) ने बताया कि 1 मशीन तैयार है जिसका शुभारंभ कल रविवार को राज्य मंत्री राजेन्द्र यादव द्वारा होगा वही गोवर्धन शर्मा ने बताया कि इस को बनाने के लिए जिन्द्राण लुहार ब्रदर्स प्रागपुरा टीम ने मुफ्त बनाने की सहायता की है वही रिक्की शर्मा ने बताया कि इसके अलावा भी पावटा में और सेनेटाइजर टनल भी लगेगी जिसका कार्य चालू है वही शर्मा ने बताया की सरपंच प्रतिनिधि पंसारी दिन रात जनता की सेवा में लगे हुए है जिस से अभी तक पावटा में कोरोना वायरस हार रहा है। 


 


विद्युतकर्मी की अचानक मृत्यु पर गहरा दुःख 


रतनगढ़ के बिरमसर गांव में बिजली लाइन में आए फाल्ट के चलते विद्युत पोल पर चढ़कर एलटी केबल को बदलते समय गिरने पर मृतक आश्रित विद्युत कर्मचारी विनोद नैण की मृत्यु हो जाने पर इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस राजस्थान प्रदेश महासचिव निशांत शर्मा ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा हैं कि निगम को कर्मचारियों के हित के लिए और भी कुछ करने की आवश्यकता हैं। 


शर्मा ने कहा कि विद्युत कर्मचारी अपनी पूरी जिंदगी निगम की सेवा में लगा देता हैं उसके कुछ अरमान भी होते है वो सोचता हैं कि सेवानिवृत्त होने के बाद कुछ तो सुख मिलेगा ही इसी आशा में वो रोज निगम की सेवा में लगा रहता हैं और अचानक कार्य करते वक्त उसकी मृत्यु हो जाती हैं उसके बाद उसका लड़का उनकी जगह पर निगम में सेवाए देते हुए अपनी जान गंवा बैठता हैं ऐसे में उस परिवार पर क्या गुजर रही होगी। उन्होंने इस दुख की घड़ी में मृतक परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और आगे भी मृतक के हित की लड़ाई में सदैव साथ रहने का विश्वास दिलाया। 


एयू बैंक द्वारा ग्राम पंचायत को 10 किट दिए



एयू बैंक शाखा हनुतपुरा के द्वारा ग्राम पंचायत नयाबास को असहाय व ज़रूरत मन्दो के लिए 10 सामग्री किट का सहयोग किया गया हैं। यह किट पंचायत क्षेत्र में असहाय लोगों को वितरण किए जाएंगे। इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी ओम प्रकाश चौधरी, पटवारी रामनिवास मीणा, कृषि पर्यवेक्षक महेंद्र रोलानिया, सरपंच भैरु राम जाट, ईमित्र रामलाल जाट समाज सेवी मुकेश जाट आदि उपस्तिथ थे।