विधायक आलोक बेनीवाल ने सफाई कर्मचारियों को पारितोषिक कर बढ़ाया हौसला
(जाफ़र खान लोहानी)
मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम पंचायत स्थित गांधी चौक में शाहपुरा उपखण्ड अधिकारी नरेंद्र कुमार मीणा और तहसीलदार शाहपुरा संदीप चौधरी व ऋषि देव ओला ईओं, नायब तहसीलदार कमलेश शर्मा, अर्जून जाट सेक्रेटरी, पटवारी ओम प्रकाश मीणा, मनोहरपुर पुलिस थानाधिकारी राम स्वरूप बैरवा की मौजूदगी में लोकप्रिय व जनसेवक विधायक आलोक बेनीवाल ने मनोहरपुर पुलिस थानाधिकारी आर एस बैरवा सहित सभी पुलिसकर्मियों, सुरक्षाकर्मियों एवं पंचायत सफाई कर्मचारियों को इस विषम और भंयकर वीपदा कोरोनावायरस कोवीड-19 के समय अपनी सेवा का निर्वहन पुरी इमानदारी से निभाने पर फुल बरसाकर गर्मजोशी से हौसला अफजाई की।
इस मौके पर आलोक बेनीवाल ने करीब 23 सफाई कर्मचारियों को 501रू नगद लिफाफा तथा मास्क व दस्तानें दिये इसके साथ ही मनोहरपुर पंचायत के लिए 5 सेनैटाइजर मशीन भी भेंट की। उपस्थित ग्रामवासियों और कार्यकर्ताओं ने विधायक आलोक बेनीवाल व उनकी धर्मपत्नी जनसेवीका सविता बेनीवाल को वैवाहिक वर्षगांठ पर हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयां एवं मुबारकबाद पेश की। इस अवसर पर समाजसेवी डी के सोनी, जाफ़र खान पठान, प्रहलाद राय अग्रवाल, गौरी शंकर अग्रवाल, रामेश्वर प्रसाद बुनकर, इस्लाम मंसूरी, मोहसिन मंसूरी आदि उपस्तिथ थे।