(जाफ़र खान लोहानी)
मनोहरपुर (जयपुर)। देश के ऊर्जावान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कोविड -19 के विरुद्ध इस जंग में भारत के हर वर्ग सर्वसमाज की सुरक्षा की दृष्टि से लॉकडाउन अवधि 3 मई 2020 तक बढ़ाये जाने के फैसले व सप्तपदी सुरक्षा के मंत्र का भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश कार्यालय प्रभारी व समाजसेवी समीर मलिक ने तहेदिल से स्वागत किया हैं।
मलिक ने कहा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष डॉ समीर मलिक कमांडो ने प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों को कोरोना से इस जंग में सुरक्षा, जानकारी के सभी जरूरी निर्देश दिए हुए है जिस पर पूरी तरह से मोनोटरिंग कर समय समय पर जानकारियां ली जा रही है। हमारे देश के ऊर्जावान प्रधानमंत्री महामारी कोरोना वायरस व भारत के बीच मे संकटमोचन बन देश के हर नागरिक की सुरक्षा को देखते हुए हर सम्भव प्रयासरत है। हमें इसका पालन पूर्ण संयम और संकल्प के साथ करना है मुझे पूर्ण विश्वास है कि जिस तरह हमने अभी तक एकजुट होकर राष्ट्रएकता का अब तक सभी धर्मों ने परिचय दिया व हर निर्देश का पालन किया वैसे ही आगे भी करेंगे और कोरोना हारेगा भारत जीतेगा।