सेवा संकल्प के रूप में मनाएंगे बाबा साहेब की जयंती


(डे लाइफ इनबॉक्स)
मनोहरपुर (जयपुर)। संविधान निर्माता बाबा साहेब सिंम्बल ऑफ नॉलेज डॉ. भीम राव अम्बेडकर जयंती मंगलवार को उत्सव समिति से जुड़े सभी साथी सेवा संकल्प के रूप में मनाएंगे। इसके लिए सेवा के क्षेत्र में राज्य के सर्वोच्च्य सेवा पुरुस्कार अम्बेडकर सामाजिक सेवा पुरुस्कार से सम्मानित एडवोकेट बीएस बेनीवाल ने सभी भीम को चाहने वालो से अपील की है कि लोक डाउन की पालना करते हुए बाबा साहेब की जयंती हमे  अपने अपने घरों पर ही मनानी है। शाम सूर्य अस्त होने के उपरांत 7. 30 बजे कम से कम पांच पांच दीपक अपने अपने घरों में जलकर जलाकर बाबा का वंदन करना है।


इसके बाद अपने परिजनों को बच्चो को बाबा साहेब के जीवन संघर्ष, भारतीय संविधान की बदौलत महिलाओं, पिछडो, मजदूरों, अल्पसंख्यको को मिले अधिकारों के बारे में बताने की अपील की। साथ ही बाबा साहेब के बताय रास्ते पर चलने के लिए संकल्प लेने का आह्वान किया है। बेनीवाल ने इस  वक्त कोरोना योद्धाओं के सम्मान में यह भी संकल्प  लेने की मांग कि है कि हम घरों पर ही रहेंगे। सोसियल डिस्टेंस की पालना करेंगे। जरा सा भी कुछ होने पर तुरंत चिकित्सक से परामर्श लेंगे। अपने घर के आज पास किसी भी गरीब व्यक्ति को भूखा नही सोने देंगे। बाबा साहेब की जयंती सेवा व कोरोना के खात्मे के लिए एक जुटता के संकल्प के साथ मनाएंगे।