(डे लाइफ डेस्क)
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के मनोहरपुर से खोरा जाने वाले सड़क मार्ग पर सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार ने लापरवाही से कार्य करते हुए शुक्रवार को जलदाय विभाग की सीमेंटेड पाइपलाइन को उखाड़ दियाl जलदाय विभाग के अधिकारी नानकराम ने बताया कि मनोहरपुर से खोरा जाने वाली सड़क पर सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से इंटरलॉक सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है l
उक्त निर्माण कार्य के दौरान ठेकेदार ने लापरवाही दिखाते हुए जेसीबी मशीन से जलदाय विभाग की पानी सप्लाई की करीब 40 फुट लंबी सीमेंट पाइप लाइन को उखाड़कर दिया l ग्रामीणों ने इसकी सूचना जलदाय विभाग के अधिकारियों को दी l जिसपर जलदाय विभाग ने तत्परता दिखाते हुए 2 घंटे की मशक्कत के बाद सीमेंट लाइन के स्थान पर नई लाइन डालकर पेयजल सप्लाई लाइन को ठीक किया ताकि किसी भी प्रकार की पेयजल सप्लाई बाधित ना होl क्या कहते हैं जलदाय विभाग के अधिकारी जलदाय विभाग के नानकराम ने बताया कि पेयजल लाइन तोड़ने के संबंध में ठेकेदार को अवगत कराने के बाद ठेकेदार के सहयोग से ही नई लाइन डाल दी गई है lइससे अब पेयजल सप्लाई बाधित नहीं होगीl