भामाशाह केशुका ने थाने में दी टेम्परेचर मशीन


(डे लाइफ डेस्क)


मनोहरपुर (जयपुर)। लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए जरूरतमन्दों को खाद्यसामग्री का किट वितरण करने व मास्क वितरण आदि कार्य करने पर जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त द्वारा सम्मानित होने वाले भामाशाह विमल केशुका ने मनोहरपुर पुलिस थाना में टेम्परेचर चेक करने के लिए थर्मामीटर मशीन दी है।


भामाशाह ने कहा कि आप कोरोना योद्धा सुरक्षित हैं तो हम सभी सुरक्षित हैं। इस मौके पर मनोहरपुर थानाधिकारी रामस्वरूप बैरवा, सुरेश यादव, धारा सिंह सहित समस्त स्टाफ तथा स्थानीय उपडाकघर मनोहरपुर के डाकवितरक शुभम कमल मौजूद रहे।