(डे लाइफ डेस्क)
मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर थाना पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद बेचने वालों के खिलाफ शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए करीब 40 हजार रूपए के तंबाकू उत्पाद जब्त किए है। थाना प्रभारी रामस्वरूप बैरवा ने बताया कि कई दिनों से कस्बे में तंबाकू उत्पाद की कालाबाजारी की शिकायते मिल रही थी।
जिस पर कार्रवाई करते हुए थाना पुलिस ने सब्जी मंडी स्थित एक दुकान पर दबीश देकर विभिन्न प्रकार के तंबाकू उत्पाद जब्त किए है। इस मामलें में रविन्द्र कुमार उर्फ श्याम को गिरफ्तार किया है। वही दूसरे मामलें में वामनदेव मोहल्लें दबीश देकर केशव कुमार से तंबाकू उत्पाद जब्त कर गिरफ्तार किया है। जब्त उत्पादों की कीमत करीब 40 हजार रूपये बताई गई है।