(डे लाइफ डेस्क)
मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर के नजदीक ग्राम गढ़वाडी के व्यापारियों ने व्यापार मंडल के अध्यक्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर नए अध्यक्ष का चयन किया। चुनाव मीटिंग की अध्यक्षता राजेंद्र कुमार मित्तल ने की व्यापारी अनिल कुमार गुप्ता ने व्यापार मंडल अध्यक्ष पद हेतु पत्रकार यूनिक टुडे व समाजसेवी भामाशाह हरसहाय चौधरी के नाम का प्रस्ताव रखा जिसका सभी व्यापारियों ने सर्वसम्मति से ताली बजाकर अनुमोदन किया।
व्यापारियों द्वारा नवनियुक्त व्यापार मंडल अध्यक्ष को साफा पहनाकर स्वागत किया। इसके उपरांत मीटिंग में गांव गढवाली मार्केट को 5 जुलाई तक सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक ही खोलने का निर्णय सर्वसम्मति से पारित किया गया। इस मौके पर व्यापारी प्रभु दयाल चौधरी, मुकेश धोबी, महेश कुमार कुमावत, अजय कुमार गुप्ता, चिंटू गुप्ता, विपिन गुप्ता, अनिल गुप्ता, इस्माइल चौहान, राजेंद्र बड़ भुजिया, नरेंद्र शर्मा, राम सिंह सोनी, विक्रम टेलर, बसंत कुमार गुप्ता, रतनलाल लाटा सहित अनेक व्यापारी मौजूद रहे।