कोरोना योद्धाओं का सम्मान 


मरूधरा ग्रामीण बैंक मनोहरपुर में कोरोना योद्धाओं का सम्मान


(डे लाइफ डेस्क)


मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर कस्बे के बस स्टैंड स्थित कोरोना योद्धा राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के कर्मचारियों का रुकमणी देवी संघी फाउंडेशन के तत्वावधान में एवं पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष डी. के. सोनी के सानिध्य में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इस मौके पर मरुधरा ग्रामीण बैंक में कायरर्त कोरोना योद्धा बैंक मैनेजर मालचंद शर्मा, ऑफिसर प्रियंका चौधरी, कार्यालय सहायक  रोनक मोर्य, रीना कुमारी एवं कर्मचारी कैलाश चंद्र को बैग, डायरी पेन एवं माल्यार्पण कर एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया ।


उल्लेखनीय है कि तीनों महिला कार्मिक कोरोना महामारी के दौरान चले लॉकडाउन में भी लगातार कार्य किया है। ये  पिछले दो माह से अपने घर पर नहीं गई है ।इनमें से प्रियंका चौधरी और रौनक मोर्य सीकर जिले और रीना कुमारी अलवर जिले से है। भाजपा युवामोर्चा महामंत्री किशन जिंदल , महेश अग्रवाल, समाजसेवी जाफर खान लोहाणी, सतीश सोनी सहित अन्य मौजूद रहे।