(डे लाइफ डेस्क)
मनोहरपुर (जयपुर)। मजदूर नेता अब्दुल अजीज लोहानी ने कहा कि हजरत मोहम्मद सल्लाहो अलेह वसल्लम ने कहा था कि मजदूर की मज़दूरी उसका पसीना सूखने से पहले मीलनी चाहिए, यह शब्द लोहानी ने मजदूर दिवस पर अपने विचार प्रकट करते हुए कहे। लोहानी ने कहा कि कमरतोड़ महंगाई बेरोजगारी और ग़रीबी के कारण मजदूर वर्ग बहुत दुःखी और परेशान रहता हैं।
झुलसा देने वाली सूर्य की किरणें व आग की भांति धधकती हुई जमीन से पैदा होने वाली उमस से इंसान का ब्लड प्रेशर कम व अधिक होता रहता हैं ऐसे में भी मजदूर वर्ग अपनी खुशियों की परवाह किए बगैर दिन रात कार्य करता रहता हैं। हमारी सभी लोगो से विनती हैं कि मजदूरों का सम्मान करें, उनसे प्रेम करे और कभी कभी उनको अच्छा खाना आदि खुलाए और तोहफ़े भी देवे फिर देखना उनकी दुआएं आपके दिल मे सुकून भरी राहत देंगी ख़ुदा भी राजी होगा और आपके बिगड़े हुए काम बनने लगेंगे।