(डे लाइफ इनबॉक्स)
जयपुर। देश में करोना संक्रमण वायरस के फैल जाने से और लॉक डाउन हो जाने से गरीब रोजाना कमाने वाला इंसान भारी परेशानी में आ गया इसके चलते सहायता सागर संस्थान ने अपने संस्थान के महान कर्मवीर विश्व बंधु मिश्रा एवं विनोद सेतिया ने वेद प्रकाश और किशन लाल मीणा और उनकी पूरी टीम के साथ रोजाना जयपुर के मालवीय नगर सेक्टर 11 सेक्टर 13 और जयपुर के भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल के स्टाफ एवं अन्य भिन्न-भिन्न इलाकों में भोजन पैकेट वितरण का कार्य 24 मार्च 2020 से रोजाना अब तक जारी रखे हुए है और सहायता सागर संस्थान अपने निजी स्तर पर और अन्य सामाजिक संस्थाओं के सहयोग के द्वारा और दानदाताओं के द्वारा रोजाना लगभग 1200 से 1500 तक भोजन पैकेट वितरण करता चला आ रहा है। जब तक लॉक डाउनलोड जारी रखेगा अब तक सहायता सागर संस्थान का वह भोजन वितरण कार्यक्रम रोजाना युद्ध स्तर पर जारी रहेगा।