(डे लाइफ डेस्क)
मनोहरपुर (जयपुर)। सुप्रीम गैस एजेंसी मनोहरपुर के सञ्चालक इंद्र कुमार अग्रवाल ने कहा कि रोज़ा एक ऐसी ईबादत हैं जो गुनाह से बचाती हैं, यह शब्द अग्रवाल ने रोज़ा अफ्तार कार्यक्रम में उपस्तिथ लोगों को सम्बोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि रोज़ा ग़रीब लोगो की मदद करने के लिए भी प्रेरित करता हैं क्योंकि रोजे की हालत में रोजेदार भूख की शिद्दत महसूस करता हैं इससे यह महसूस होता हैं कि गरीब इंसान गरीबी में कैसे भूखे रहकर अपना जीवन व्यवतीत करते हैं।
मनोहरपुर व्यापार मण्डल के पूर्व अध्यक्ष ड़ी के सोनी ने कहा कि रोज़ा अनुशासन का पाठ सिखाता हैं। उन्होंने कहा कि रोजा ये भी सिखाता हैं रेगिस्तान में लोग कम पानी मे कैसे जीवन व्यवतीत करते हैं। मग़रिब की अजान के समय खिजुर से रोज़ा खोला गया इसके बाद में भारत देश की खुशहाली के लिए दुआएं की गई इसी के साथ कोरोना के ख़त्म होने की दुआएं की गई। इस अवसर पर लॉक डाउन व सोशल डिस्टेन्स का पालन किया गया। इस अवसर पर सुप्रीम गैस एजेंसी पर कार्यरत मैनेजर अमित जोशी, मोहनलाल, नरेंद्र कुमार हलवाई, हेमंत कुमार जैन, विक्की असवाल, हेमराज, रोशन मंसूरी, अशोक, गुलाब चंद मीणा, महादेव आदि उपस्तिथ थे।