समाज सेवको ने कोरोना योद्धाओं को बांटा नीम गिलोय


(डे लाइफ डेस्क)


मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे में श्री बालाजी मोटर्स उदावाला वर्क शॉप के बाबूलाल दहिया के नेतृत्व में कोरोना योद्धाओं को रोग प्रतिरोधात्मक शक्ति के लिए नीम गिलोय तुलसी अर्क का आयुर्वेदिक काढ़े के पैकिट वितरित किए। इस मौके पर समाज सेवक बाबूलाल दहिया, मनोज अलग काके, कोची भैया ने थाना प्रभारी सहित कई कोरोना योद्धाओं को काढ़ा वितरित किया। समाज सेवको ने कहा कि कोरोना योद्धाओं की सेफ्टी बहुत जरूरी है, उन्ही की वजह से सभी लोग कोरोना जैसी महामारी से सुरक्षित है। उन्होंने योद्धाओं का सहयोग व सम्मान करने की कस्बे वासियो से अपील भी की।