समिति ने लिया फैसला "मेरा मास्क, मेरा अभियान" 


(डे लाइफ डेस्क)


मनोहरपुर (जयपुर)। अखिल भारतीय भ्रष्टाचार निर्मूलन संघर्ष समिति की एक अनिवार्य तत्काल मीटिंग रखी गई। जिसमें वर्तमान में जो हालात देश में चल रहे हैं उसमें संगठन ने अभी तक अपना जो योगदान दिया है, उनके कार्यकलापों की चर्चा की गई साथ ही आने वाले समय के लिए संगठन अपनी क्या सेवा दे सकता है उस पर गहन विचार किया गया। 


मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष पवन अग्रवाल महिला प्रदेश अध्यक्ष स्नेहलता भारद्वाज व राजेश भारद्वाज,  हरी खंडेलवाल उपस्थित रहे। मीटिंग में मंथन के बाद संगठन ने यह निर्णय लिया गया कि आने वाले समय में हम अन्य सामाजिक कार्यों के साथ ही सभी व्यक्ति मास्क लगाएं ये जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। जिन्हें मास्क की जरुरत होगी वहां मास्क उपलब्ध कराये जाए। कोरोना  वायरस से इस जंग मे सरकार का अधिक से अधिक सहयोग किया जाए। कोरोना से जो हालात आज बने हुए हैं उनमें पूरे समाज को लंबे समय तक संघर्ष करना पड़ेगा। उसमें सभी का मास्क लगवाना अनिवार्य है। मेरा मास्क, मेरा अभियान के रूप मे संगठन इस पर बड़ा कार्य करेगा व पूरे भारत मे जागरूकता अभियान चलेगा।