तेज अंधड़ व तूफान से दीवार गिरी व मकान की पट्टियां टूटी


(डे लाइफ डेस्क)


मनोहरपुर (जयपुर) । निकटवर्ती ग्राम सुराणा में तेज अंधड़ व तूफान से गिरी पड़ोस की दीवार और दूसरे मकान की पट्टियां टूटने का मौका मुआयना करने के लिए आए हुए शाहपुरा विधायक आलोक बेनीवाल, एसडीएम नरेंद्र कुमार मीणा, नायब तहसीलदार कमलेश कुमार शर्मा आदि मौके पर पहुँच कर क्षतिग्रस्त मकान का निरीक्षण किया।


सोमवार शाम को आए तेज आंधी तूफान के कारण लिछमा देवी पत्नी स्वर्गीय कमलेश कुमार निवासी सुराणा की मकान की छत इनके पड़ोसी रामहेत कुम्हार पुत्र मिट्ठू राम के मकान की दीवार को ढहकर लिछमा देवी के मकान की छत पर आकर गिर गई। जिससे मकान में स्थित तीन कमरों की पट्टियां क्षतिग्रस्त होकर नीचे गिर गई। इस कारण इनका आर्थिक नुकसान हो गया। जिससे कमरों में रखे हुए टी वी व अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गए तथा मानव क्षति की कोई हानि नहीं हुई। इस मौके पर रघुवीर सिंह सुराणा, प्रकाश चंद कुमावत, हरिकिशन, राम गोपाल कुमार, नटराज कुमार, बजरंग सिंह आदि भी उपस्थित थे।