(डे लाइफ डेस्क)
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे मे प्रातःकाल चार बजे तेलंगाना से मनोहरपुर ग्राम पंचायत में आए चार प्रवासी मजदूर। प्रवासी मजदूरो ने प्रशासन एवं घर परिवार वालो को दी सुचना प्रशासन ने प्रातःकाल 10:30 बजे कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे चारों की स्क्रैनींग जांच करवाकर कस्बे के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल बिशंगड मोड मे चौदह दिन के लिए क्वार्नटाइम रखा गया है।
राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा प्रभारी रामसिंह जाट ने बताया कि चारों प्रवासी मजदूरों की सर्दी, जुकाम, बुखार, एवं कोरोना वायसर के लक्षणों की डिजिटल थर्मामिटर से स्क्रैनींग जांच की गई जो की तापमापी के अनुसार नार्मल बताई गई हैं इनमें ऐसे कोई भी लक्षण मौजूद नही है की इनको किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पडें। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्क,कस्बे की आशा सहयोगिनी, सामाजिक कार्यकर्ता नरेश कुमार आचार्य आदि मौजूद थे।