उत्तरमैट्रिक छात्रवृृत्ति की अन्तिम तिथि 30 जून तक बढ़ाई


वेब साइट का सांकेतिक फोटो 


(डे लाइफ डेस्क)


जयपुर। राजस्थान राज्य में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित उत्तरमैट्रिक छात्रवृृत्ति योजना में आवेदन की अन्तिम तिथि बढाकर 30 जून कर दी गई है। पूर्व में यह तिथि 31 मार्च थी।


विभाग के निदेशक द्वारका प्रसाद गुप्ता ने बताया कि राजस्थान के मूल निवासियों के लिए अनुसूचित जाति/अनु.जनजाति/विशेष समूह योजना (पूर्व में विशेष पिछड़ा वर्ग)/अन्य पिछडा़ वर्ग/आर्थिक पिछडा़ वर्ग/विमुक्त, घुमन्तु एवं अद्र्ध घुमन्तु/मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृृत्ति योजनाओं में राज्य की राजकीय/निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं एवं राज्य के बाहर की राजकीय, राष्ट्रीय स्तर एवं मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के पाठ््यक्रमों में प्रवेशित/अध्ययनरत शिक्षण संस्थाओं (कक्षा 11 एवं 12 के केवल राजकीय शिक्षण संस्थान) में अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा वेबसाईट  www.scholarship.rajasthan.gov.in के माध्यम से पेपरलेस आवेदन पत्र ऑनलाइन पंजीकरण करने, आवेदन पत्र भरने के लिए पूर्व में निर्धारित अंतिम तिथि में संशोधन किया गया है।


उन्होंने बताया कि अब छात्रवृृत्ति पोर्टल प्रारम्भ करने की नवीन तिथि 16 जून 2020 तथा अन्तिम तिथि 30 जून 2020 कर दी गई है। इससे संबधित विस्तृृत जानकारी  www.scholarship.rajasthan.gov.in पर देखी जा सकती है एवं विभागीय जिला कार्यालय में व्यक्तिशः तथा कॉल सेन्टर नं0 1800-180-6127 पर प्राप्त की जा सकती है।