61 किवंटल दलिया गायों के लिए दान किया

daylife.page 


मनोहरपुर (जयपुर)। छारसा धाम स्थित किशन दास महाराज के जोहड़े पर छीतर दास महाराज ने नायब तहसीलदार मनोहरपुर कमलेश शर्मा की मौजूदगी में 61 किवंटल दलिया गायो के लिए दान दिया। इस दौरान नायब तहसीलदार मनोहरपुर ने कहा गायो को सेवा से बढ़कर कोई कार्य नही है उन्होंने परोपकार के कार्यो के लिए सभी को आगे आने के लिए कहा।इस दौरान अरनिया धाम के संत हरिदास महाराज, शाहपुरा के कल्याण दास, रमेश्वर धाम के सुदामा दास, धवहाली धाम के मोहन दास महाराज आदि सन्त मौजूद रहे। इस दौरान 61 किवंटल दलिये को गाड़ियों में भर कर अलग-अलग स्थानों में गोशालो में पहुँचाया। महेश कपूरिया, प्रकाश कपूरिया, रविंद जागिड, रामकिशोर आदि ने सहयोग किया।