आम रास्ते में कचरा जमा होने से राहगीर परेशान


ग्रामीणों ने ग्राम विकास अधिकारी को अवगत करा कर की सफाई की मांग


daylife.page


मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर कस्बे के तोपचीवाड़ा मोहल्ला स्थित खटीको के खुरे की ढलान के आम रास्ते में चारों तरफ कचरा फैला हुआ है। जिससे आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने ग्राम विकास अधिकारी को अवगत करा कर कचरा उठाने की मांग की है।  


जानकारी के अनुसार तोपचीवाड़ा मोहल्ला में खटीको के खूर्रे के पास आम रास्ते में करीब एक ट्रॉली से ज्यादा कचरा जमा है जो सड़क पर पूरी तरह से फैला हुआ है। जिसमें नालियों का पानी जाने से कचरे ने कीचड़ की शक्ल इख्तियार कर ली है। जिससे यहां के लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां से कचरा उठाने के लिए कई बार ग्रामीणों ने  पंचायत प्रशासन को अवगत कराया है, किंतु समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।  


जिसके चलते यहां के लोगों में  सफाई की लचर व्यवस्था को लेकर रोष व्याप्त है। ग्रामीण दिनेश असवाल, आबिद खान, जय असवाल ने बताया कि यहां कचरा पड़ा होने से मोहल्ले के अन्य लोग भी कचरा डालने लग गए हैं। जिससे धीरे-धीरे यह रास्ता अवरुद्ध हो रहा है। यहां कचरा जमा होने से दिनभर बदबू आती रहती है। जिससे मोहल्ले वालों का जीवन नारकीय बना हुआ है। ग्रामीणों ने ग्राम विकास अधिकारी किशन लाल जाट को अवगत करा कर यहां कचरा पात्र रखवाने, नियमित रूप से सफाई की उचित व्यवस्था करवाने एवं सप्ताह में एक बार कचरा उठाने की ट्रॉली भेजने की भी मांग की है।


 


यहां भी जमा है कीचड़


ग्रामीण आनंद मिश्रा ने बताया कि अंबेडकर नगर से श्मशान घाट जाने वाले रास्ते में भी कीचड़ जमा हुआ है व कचरा फैला हुआ है। जिससे यहां के लोग परेशान हैं।  


क्या कहते हैं ग्राम विकास अधिकारी 


ग्राम विकास अधिकारी किशन लाल जाट का कहना है कि कस्बे में नियमित रूप से सफाई करवाई जा रही है। तोपचीवाडा मोहल्ले में जानकारी लेकर शीघ्र कचरा उठाने की व्यवस्था सुचारु रूप से की जाएगी।