कोरोना जागरूकता पोस्टर का पुलिस अधिकारियों ने किया विमोचन
daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। शाहपुरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्बा ने शुक्रवार को डीवाईएसपी सुरेश कृष्णिया व थाना प्रभारी दीपक खंडेलवाल की मौजूदगी में पुलिस थाने में कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस कर्मियों ने की बैठक ली। उन्होंने थाने में दर्ज व लंबित पड़े मामलों की जांच तथा कार्रवाई के बारे में पूछताछ कर आवश्यक निर्देश दिए। थाने में अपराधों की जानकारी लेते हुए अन्य मामलों में फरार चल रहे अपराधियों वारंटी इनामी अपराधियों को पकड़ने के लिए कहा। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को अपनी अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करने के लिए प्रोत्साहित भी किया। उन्होंने मुकदमों के अपराधियों को कार्य योजना बनाकर पकड़ने के बारे में संबंधित पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
अपराध रोकथाम को लेकर चर्चा करते हुए उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को अपनी अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करने के लिए प्रोत्साहित भी किया। उन्होंने पुलिस कर्मियों को अपने व्यवहार को मधुर बनाने के लिए प्रेरित किया। बाद में पुलिस अधिकारियों ने किराना एंड जनरल संघ के सहयोग से थाना पुलिस द्वारा कृषि उपज मंडी के समीप कोरोना जागरूकता पोस्टर का विमोचन किया। अधिकारियों ने कहा कि जागरूकता से ही कोरोना जैसी महामारी पर विजय संभव है। इस दौरान विभिन्न व्यापार मंडलों के अध्यक्ष व पदाधिकारियों ने पुलिस अधिकारियों का सम्मान भी किया। कोरोना बचाव के लिए मास्क व सैनिटाइजर भी दिए। इस दौरान किराना एंड जनरल संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल अजमेरी वाले, विशाल बंसल, प्रमोद टेलर, आलोक खंडेलवाल क्लॉथ मर्चेंट अध्यक्ष अशोक कुमार मंगल नितिन मंगल मनीष कुमार सहित कई व्यापारी व पुलिसकर्मी मौजूद थे।