(daylife.page)
मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर थाना परिसर में स्थानीय बलाई समाज विकास समिति के तत्वाधान में मनोहरपुर थाना प्रभारी रामस्वरुप बैरवा को सेवा योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया। समिति के पदाधिकारियों ने पुष्प वर्षा करते हुए थानाप्रभारी को प्रमाण पत्र एवं साफा बंधवाकर सम्मान किया।
इस अवसर पर समिति उपाध्यक्ष संतोष मांडिया ने कहा कि लॉकडाउन हुआ है तब से लेकर आज तक निरंतर पुलिसकर्मी एक योद्धा बनकर दिन-रात लोगों की सेवा में काम कर रहे हैं अपनी जान की परवाह न करते हुए अपनी ड्यूटी पूरी मुस्तैदी के साथ निभा रहे हैं। इसी प्रकार इंद्रा कॉलोनी में सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार वर्मा का भी बलाई समाज पदाधिकारियों ने सम्मान किया। इस मौके पर समिति अध्यक्ष पप्पू लाल नारनोलियाँ, सचिव रामकिशन सिवोडिया, कोषाध्यक्ष मक्खन लाल खरकड़ियाँ, मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा मौजूद रहे।