लगातार कोरोना आइसोलेशन में ड्यूटी निभा रहे पति पत्नी जिन्होंने बेटे को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी फ़ोन पर ही दी
daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर देवन गांव के एक ही परिवार से पति पत्नी अनिल शर्मा और सीमा शर्मा निम्स हॉस्पिटल में कोरोना आइसोलेशन वार्ड में लगातार कार्य कर रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बीच उनके बेटे युवराज का जन्मदिन 4 जून के दिन था। परन्तु इस दौरान उन्होंने बेटे को फोन पर ही जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी।
बेटी सोनू से लगातार ड्यूटी के बाद फोन से बात कर रहे हैं उन्होंने कहा कि गांव की काफी याद आती हैं। उन्होंने अन्त में सभी को इस बीमारी के बचाव के लिए सदैव मास्क का उपयोग और बार-बार हाथ धोने की आदत बनाने की सलाह दी है। ताकि स्वंय व समाज को बचाने में अपना योगदान देकर इस बीमारी से बच सकते है।