daylife.page
जयपुर। लायंस क्लब जयपुर विद्याधर नगर व अखिल भारतीय भ्रष्टाचार निर्मूलन संघर्ष समिति के द्वारा आज पवन अग्रवाल के नेतृत्व में नगर निगम जयपुर कार्यालय में नंदकिशोर डडोरिया अध्यक्ष संयुक्त वाल्मीकि समाज व सफाई श्रमिक संघ व श्रीमती कोमल यादव अध्यक्ष नगर निगम ट्रेड यूनियन का सम्मान किया गया। इन सभी को लायंस क्लब का स्मृति चिन्ह, दुपट्टा पहनाया गया तथा फूलों की वर्षा भी की गई। इन सभी लोगो ने महामारी के चलते जयपुर शहर की समय-समय पर सफाई एवं जन सामान्य के स्वास्थ्य का ध्यान रखा। समारोह में बजरंग शर्मा, बजरंग शेखावत, सतीश चंद ने भी शिरकत की।