daylife.page
जयपुर। लायंस क्लब जयपुर विद्याधर नगर की वर्ष 2020 -21 के लिए नई कार्यकारिणी घोषित की गई। नई कार्यकारिणी में लायन पवन अग्रवाल को अध्यक्ष, लायन प्रयाग गोयल को सचिव, लायन मोहित चिरानिया को कोषाध्यक्ष, सुमित लोहिया को संयुक्त कोषाध्यक्ष, अजय अग्रवाल को सीएमसी, हरी खंडेलवाल को संरक्षक, पुनीत को मुख्य प्रशासक, पंकज पुलसारिया को मुख्य सलाहकार एवं मेंटर, दिनेश गुप्ता को उपाध्यक्ष, मंजु गर्ग को संयुक्त सचिव, मिनाक्षी लोहिया को पीआरओ, सुमेर सिंह को कानूनी सलाहकार, रीना पुलसारिया को प्रवक्ता, गोविन्द गोपाल सिंह को मीडिया प्रभारी व राजेश भारद्वाज को टेरी ट्विस्टर बनाने के साथ ही अन्य नियुक्ति की गई है।
इस मौके पर नवनियुक्त अध्यक्ष लायन पवन अग्रवाल ने बताया कि घोषित नई कार्यकारिणी का कार्यकाल एक जुलाई से शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि क्लब का मुख्य उद्देश्य हर तरह से समाज में लोगों की सेवा करना और भारत के स्वदेशी अभियान को बढ़ावा देना होगा।