मनोहरपुर में शुरू होगा आकाश निःशुल्क पुस्तकालय


भामाशाह रशीद अहमद (एचएफएम) मनोहरपुर में नि: शुल्क लाइब्रेरी भवन की नींव रखते हुए।   


daylife.page
 
मनोहरपुर (जयपुर)। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर एवं पूर्व राष्ट्रपति, वैज्ञानिक, बच्चों के रहबर, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को अपना सिम्बॉलिक मानने वाली संस्था (आकाश) ने मनोहरपुर में निःशुल्क पुस्तकालय की नींव का पहला पत्थर भामाशाह रशीद अहमद (एचएफएम) के कर कमलों द्वारा रख कर लाइब्रेरी के निर्माण कार्य की शुरुआत की।


भामाशाह रशीद अहमद ने कहा कि बून्द-बून्द से घड़ा भरता है। सभी के जनसहयोग से भवन बहुत जल्द बनकर तैयार किया जाएगा। इस अवसर पर अर्जुन मोहनपुरिया पूर्व सरपंच ने कहा कि सात तख्ते, 50 कुर्सी, दो अलमारी व दो कूलर आज मौके पर ही स्थानीय भामाशाहों ने पुस्तकालय  के लिए देने की घोषणा की एवं 21000 रुपये नकद रशीद भाई रंगरेज ने सहयोग राशि प्रदान की।


इस अवसर पर हमीद खान, हफीज सारवान, पत्रकार खलील कुरेशी, मुरारी असवाल, तोशिफ अहमद, मुराद खान, मोहन बेनीवाल, फिरोज खान, विक्रम धोलिवाल, सद्दीक टेलर, राजेश खजोतिया, हमराज खान, अनवर तिगाला, रवि बेनीवाल एवं अनेक गणमान्य लोगों ने शिरक़त करते हुए कहा कि हम सब इस पुनीत कार्य को बहुत जल्द पूरा कर स्थानीय बच्चों के लिए लाइब्रेरी सुविधा उपलब्ध करा कर शैक्षिक स्तर पर गांव के बच्चों का मनोबल बढ़ाते रहेंगे।