daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। कोरोना वायरस बढ़ती बीमारी से देश इस कठिन दौर से गुजर रहा है। ऐसे में राजकीय स्वास्थ्य समुदाय चिकित्सालय में सोशल डिस्टेंसिंग सावधानी नहीं बरत रहे हैं।
सोशल डिस्टेंस नहीं करवा रहे चिकित्सक अधिकारी। मनोहरपुर क्षेत्र की राजकीय स्वास्थ्य सामुदायिक चिकित्सालय में अधिकारी व स्टाफ ने अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए नजर आए। एएमएन के बाहर लगी बच्चों के टीका लगवाने तेज धूप में आई महिलाओं की भीड़ से सोशल डिस्टेंसिंग धज्जियां उड़ रही थी। ऐसे में अधिकारियों व स्टाफ पास के कमरे में ऐसी की ठंडी हवाओं का लुत्फ ले रहे थे। अधिकारी व स्टाफ ने मरीजों को न रोका न टोका। सरकार चिकित्सा अधिकारियों को मरीजो को देखने व काम करने के देती है पैसा। इस सकंट की घड़ी में चिकित्सा अधिकारी नहीं बरत रहे हैं सावधानियां, कहीं ये लापरवाही बढ़ा न दें सरकार की मुश्किल।
इनका कहना है :
यहाँ लगी हुई भीड़ को बार-बार समझाने पर भी नहीं मानते हैं लोग। हमें कुछ खास इंतजाम करने होंगे।
रामसिंह जाट
चिकित्सा अधिकारी
इनका कहना है :
सीएचसी की बिगड़ी सुविधाएं, मनमर्जी करते दिखे अधिकारी व स्टाफ, डॉक्टर व अधिकारियों की लापरवाही, मरीजों की पर्चियां लेकर उनको पास में एकत्रित कर लेते हैं। भेंटकर्ता के द्वारा दी गई कुर्सियों पर लोगों को बैठने या नम्बर आने तक इंतजार करने के लिए समझा सकते हैं, स्टाफ उल्टा मरीजों को ही दोषी ठहराते हैं।