पक्षियों के लिए लगाए परिण्डे


(डे लाइफ डेस्क)


मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर बेजुबान पक्षियों के लिए तोपचीवाड़ा के युवा नेता इशाक खान (कांग्रेस) के तत्वावधान में परिंडा लगाओ का अभियान की शुरुआत की गई। इस अवसर पर  शाहरुख खान, आसिफ खान, जावेद खान, इमरान खान, इरफान खान, आदिल खान ने मनोहरपुर में जगह-जगह पक्षियों के लिए परिंडे लगाए और इन सभी ने लोगों को प्रेरित किया कि अपनी-अपनी छतों पर पक्षियों के लिए परिंडे लगाकर रखे उनमें निरंतर पानी दाना डालते रहें जिससे कोई भी पक्षी भूखा प्यासा ना रहे।