पत्रकार समाज का आईना होता है


(डे लाइफ डेस्क)


मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर व्यापार मण्डल के पूर्व अध्यक्ष डी के सोनी की अध्यक्षता में हिंदी पत्रकारिता दिवस सैय्यद बाबा मार्केट में मनाया गया जिसमें सोनी ने हिंदी पत्रकारिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पत्रकार एक आईना होता हैं। सोनी ने कहा कि आज के ही दिन स्वर्गीय पत्रकार हबीब ख़ान लोहानी का निधन हुआ था और मनोहरपुर में पत्रकारिता का पौधा स्व. लोहानी ने ही लगाया था। 


इस अवसर पर सोनी ने उपस्तिथ पत्रकारों का सम्मान किया। इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेन्स व लॉक डाउन की पालना भी की गई हैं। इस अवसर पर जाफ़र खान लोहानी, मोहम्मद फरमान पठान व मजदूर नेता अब्दुल अजीज लोहानी उपस्थित थे।